चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में देर शाम पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस की गोली लगने से वसीम उर्फ़ शाकिर नामक बदमाश के पैर में गोली लगी है जिसमें एक बदमाश घायल हो गया है। उसे इलाज के लिए एम वाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हॉस्टल में नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म का मामला: आरोपी SI प्रकाश राजपूत को मिली जमानत, जेल रिमांड के बाद हुई सुनवाई

इंदौर डीसीपी विनोद मीणा ने बताया कि पुलिसन ने मुखबिर की सूचना के आधार पर तेजाजी नगर के बाईपास पर राउंड ऑफ लिया तो वहां पर शाकिर और अमन नजर आए। दोनों पुलिस को देखकर भागने लगे। तभी पतली गली से इनका पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर भागने का प्रयास किया। बदमाशों ने तीन राउंड फायर किए थे। 

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किया जिसमें एक गोली शाकिर के पैर में लगी है। उसकी जांच पड़ताल की जा रही है। लेकिन आज बदमाशों की ओर से हुई फायरिंग के दौरान थाना प्रभारी की गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है। वहीं थाना प्रभारी भी बाल बाल बच गए हैं। मुठभेड़ के दौरान एक गोली उनके कान के पास गुजरी है। फिलहाल पुलिस घायल बदमाश को लेकर हॉस्पिटल पहुंची है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। 

दरअसल आजाद नगर थाना क्षेत्र में बीते दिनों एक हत्या का मामला सामने आया था जिसमे मोईन की आरिफ, नाहिद, वसिम और युसूफ नाम के चार व्यक्तियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। 8 महीने पहले आरोपी आरिफ की लड़की ने मृतक के बड़े भाई से प्रेम विवाह किया था। इसके बाद से दोनों पक्षों में रंजिश चली आ रही थी। इस वजह से मृतक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। 

इश्क की सजा मौत: बढ़े भाई ने किया प्यार तो छोटे भाई को भुगतना पड़ा खामियाजा, आरोपियों ने दौड़ाकर मारी गोली

वारदात के बाद आजाद नगर थाना में हत्या के मामले में केस दर्ज कर लिया गया था। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था जिसमें एक युवक भागता हुआ नजर आ रहा है। तो वहीं कुछ युवक बाइक से उसका पीछा भी कर रहे हैं। वारदात में शामिल दो आरोपियों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है। शाकिर फरार चल रहा था जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई थी। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H