मध्यप्रदेश में रिश्वत (bribe) लेने का सिलसिला थम नहीं रहा है। रिश्तखोरों के खिलाफ विभिन्न एजेंसियों द्वारा कार्रवाई के बाद घूस लेने वालों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। ताजा मामला जबलपुर (Jabalpur) जिले का है जहां एक रिश्तखोर शिक्षक (Teacher) का वीडियो वायरल (Video viral) हो गया है। वहीं सतना (Satna) जिले से भी शिक्षा विभाग(Education department) के दो अधिकारियों को लोकायुक्त की टीम (Lokayukta team) ने रंगेहाथों गिरफ्तार किया है।
कुमार इंदर,जबलपुर। जिले में रिश्वतखोर शिक्षक का वीडियो वायरल हुआ है। एक शिक्षक ने उपस्थिति बढ़ाने एवं परीक्षा में पास करने के एवज में रिश्वत मांगी थी। आरोपी आरके द्विवेदी आईटीआई में ट्रेनिंग ऑफिसर सर्वेयर के पद पर पदस्थ है।
बताया जाता है कि रिश्वत लेने के बाद भी छात्रों को पास नहीं किया। इससे गुस्साए छात्रों ने रिश्वत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला शासकीय आदर्श आईटीआई माढ़ोताल का है।
वेंकटेश द्विवेदी, सतना। जिले के अमरपाटन में 40 हजार की रिश्वत लेते दो अधिकारियों को लोकायुक्त टीम ने रंगेहाथों पकड़ा है। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेश निगम और जूनियर ऑडिटर अशोक गुप्ता को लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते पकड़ा है। यह कार्रवाई खंड शिक्षा कार्यालय अमरपाटन में की गई है।जानकारी के अनुसार जुरूआ नरवार स्कूल में पदस्थ शिक्षक से निलंबन के बाद बहाली की एवज में रिश्वत ले रहे थे। रीवा लोकायुक्त की 12 सदस्यीय टीम ने यह कार्रवाई की है।
दरअसल एक साल पहले नादान के जुरूआ नरवार स्कूल में पदस्थ शिक्षक नासिर खान को स्कूल में अनुपस्थित रहने पर निलंबित कर खंड शिक्षा कार्यालय अमरपाटन में अटैच कर दिया था। खंड शिक्षा अधिकारी राजेश निगम और ऑडिटर अशोक गुप्ता निलंबित शिक्षक नासिर खान से बहाली कराने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी के नाम पर ₹50000 रिश्वर की मांग कर रहे थे। परेशान निलंबित शिक्षक ने लोकायुक्त रीवा से मामले की शिकायत कर दी। शिकायत सत्यापित होने के बाद रीवा लोकायुक्त की 12 सदस्य टीम ने योजना के मुताबिक पीड़ित शिक्षक को अमरपाटन के खंड शिक्षा कार्यालय भेजा, पीड़ित आवेदक शिक्षक जैसे ही दोनों अधिकारियों को रिश्वत के ₹40000 दिया पीछे से लोकायुक्त टीम पहुंचकर दोनों अधिकारियों को रंगेहाथों पकड़ लिया। आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद लोकायुक्त टीम ने दोनों आरोपी अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ ले गए। जानकारी राजेश पाठक लोकायुक्त DSP ने दी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक