शब्बीर अहमद,भोपाल। एमपी में विधानसभा के बजट सत्र (assembly budget session in mp) को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. मध्य प्रदेश में पहली बार 1 मार्च को ई-बजट पेश होगा. विधायकों ने ऑनलाइन सवाल पूछने में ज्यादा रुचि दिखाई है. ऑफलाइन से ज्यादा विधानसभा सदस्यों ने ऑनलाइन सवाल प्रेषित किए.
जानकारी के मुताबिक बजट सत्र के लिए माननीयों ने कुल 3704 प्रश्न पूछे हैं. जिसमें विधानसभा सदस्यों ने 1870 ऑनलाइन सवाल पूछे, 1834 सदस्यों ने ऑफलाइन सवाल लगाए और विधानसभा में कुल 79 सदस्यों ने ऑनलाइन सवाल पूछा है. बजट सत्र के दौरान कुल 1849 तारांकित प्रश्न और 1855 अतारांकित प्रश्न है. बजट सत्र के दौरान 154 ध्यानाकर्षण और 3 स्थगन आएंगे. विधानसभा की कार्यवाही के दौरान कुल 24 शून्यकाल है. अशासकीय संकल्प की कुल संख्या 31 है. एमपी का आर्थिक सर्वेक्षण 28 फरवरी को सदन में रखा जाएगा.
केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण के बाद वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा टेबलेट से ऑनलाइन बजट (पेपरलेस बजट) पेश (Finance Minister Deora will present e-budget) करेंगे. सदन में विधायकों को भी टेबलेट दिए जाएंगे. जिससे विधायक टेबलेट पर पीडीएफ फाइल के जरिए ऑनलाइन बजट पढ़ सकेंगे. इसके साथ ही बजट का प्रकाशन नहीं होगा. विधायकों को बजट की पेनड्राइव दी जाएगी.
इस बार विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही ऑनलाइन होगी. स्पीकर समेत 230 विधायकों को आईपैड दिए जाएंगे, जो विधायक आईपैड चलाना नहीं जानते उन्हें भी प्रशिक्षण दिया जाएगा. सदन में विधायकों को आईपैड पर ही बजट उपलब्ध कराया जाएगा और विधायकों के सवालों के जवाब आईपैड पर उपलब्ध कराने की तैयारी चल रही है.
वित्त विभाग ने आईपैड के लिए बजट को भी मंजूरी दे दी है. 50 से 60 हजार के आईपैड खरीदे जाएंगे. ये विधानसभा की कार्यवाही के दौरान ही विधायकों को दिए जाएंगे. सदन की कार्यवाही स्थगित होने पर उन्हें विधानसभा में ही जमा किया जाएगा. इस नवाचार से विधानसभा की कार्यवाही कुछ हद तक पेपरलेस होगी.
बता दें कि विधानसभा की ओर से जारी अधिसूचना में बताया गया है कि बजट सत्र 27 फरवरी से शुरू होगा और 27 मार्च तक चलेगा. राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू होने वाले सत्र में बजट पेश करने सहित स्थगन, ध्यानाकर्षण, शून्यकाल, अध्यादेश सहित अन्य कार्य होंगे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक