राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश विधान सभा में आज पेपरलेस बजट (Paperless budget) प्रस्तुत किया गया। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा (Finance minister jagdish dewda) के पेपरलेस बजट सदन पर रखा। उनके बजट भाषण पर विपक्षी पार्टी कांग्रेस (MP Congress) ने जमकर हंगामा किया। बजट भाषण (budget speech) के बीच बीच में उन्हे टोकते रहे और मंत्री भाषण पढ़ते रहे। कांग्रेस ने सदन का वॉकआउट गांधी प्रतिमा के सामने धरना दिया फिर बाद में सदन में पहुंचे।

सदन में पेश बजट के प्रमुख बातें

कांग्रेस के वॉकआउट के बीच जगदीश देवड़ा बजट पेश कर रहे हैं।बजट भाषण में जी-20 की मेजबानी का जिक्र किया। लिंगानुपात 927 से बढ़कर 956 हुआ है। 47 लाख महिला स्व सहायता समूह सशक्त हुए। सकल घरेलू उत्पाद में देश के लिए एमपी की भागीदारी 4 फीसदी से ज्यादा हुआ है। शराब के अहाते बंद होंगे। लाडली बहना योजना लागू, हितग्राहियों को ₹1000 महीना दिया जाएगा। बजट में योजना के लिए 8 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है। बजट सत्र के दौरान विपक्ष के नेता फिर सदन में पहुंचे। मध्यप्रदेश का कृषि का योगदान 4.8% पहुंचा, पहले यह 3.6 फीसदी था। एक लाख नौकरियां दी जाएंगी। घुमंतू जाति के लिए मुख्यमंत्री कौशल योजना शुरू होगी। 252 करोड़ का प्रावधान किया गया है। नई शिक्षा नीति के लिए 277 करोड़ का प्रावधान। 12वीं क्लास में फर्स्ट डिविजन से पास करने वाली छात्राओं को ई-स्कूटी (E-Scooty) दी जाएगी। सिंगरौली में खनन प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय खुलेगा।

अमृत काल का नहीं लूट काल का बजट

नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का बयान अमृत काल का नहीं लूट काल का बजट है. चुनावी साल का बजट खोखला निकलेगा, जनता महंगाई से जूझ रही है. सरकार का महंगाई पर कोई कंट्रोल नहीं है और बजट में हजारों करोड़ की योजनाओं के झूठे वादे कर रखे हैं। इसी को लेकर विरोध जता रहे हैं।

महंगाई पर लगाम लगाने कांग्रेस का धरना

विधानसभा में कांग्रेस का जबरदस्त हंगामा हो रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की अगुवाई में तमाम कांग्रेस के विधायकों ने गांधी प्रतिमा के सामने धरना दिया। जबरदस्त नारेबाजी की। गैस की कीमतें कम करने और महंगाई पर लगाम लगाने को लेकर कांग्रेस के विधायकों ने धरना दिया।

BJP सरकार की ‘लाडली बहना’ योजना के बाद कांग्रेस ने की बड़ी घोषणा: सरकार बनने पर महिलाओं को हर महीने 1500 रु. देने का किया ऐलान, बीजेपी ने किया पलटवार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus