सुधीर दंडोतिया, भोपाल. मध्य प्रदेश में सड़कों पर गड्डे होने पर जनता द्वारा फोटो भेजे जाने पर उन गड्डों को तत्काल भरा जाएगा. प्रदेश सरकार के मंत्री राकेश सिंह ने विधानसभा में कांग्रेस विधायक झूमा सोलंकी के एक सवाल के जबाब में बताया की प्रदेश सरकार एप तैयार कर रही है. जिसमें जनता द्वारा गड्डो के फोटो अपलोड करने पर उन्हें ठीक किया जाएगा.

मध्य प्रदेश विधानसभा में आज प्रश्नकाल के दौरान प्रदेश में टोल टैक्स वसूली का मुद्दा गूंजा. कांग्रेस विधायक पंकज उपाध्याय ने विधानसभा में सवाल के माध्यम से आरोप लगाए की मध्य प्रदेश में टोल टैक्स की तय ठेके से ज्यादा हो रही है. सवाल के जबाब में मंत्री राकेश सिंह ने बताया की मेंटिनेंस के चलते टोल को जारी रखा गया है. वहीं विधानसभा में आज बीजेपी विधायक ललिता यादव ने छतरपुर नगर पालिका में पीएम आवास योजना में गड़बड़ी का मामला उठाया. जिस पर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जांच कराने का आश्वासन दिया.

राज्यसभा जाने से कमलनाथ का इनकार: किसानों के MSP को लेकर कह दी बड़ी बात, डिनर डिप्लोमेसी पर कहा- ‘मैं हर साल विधायकों को…’

कांग्रेस विधायकों ने किया प्रदर्शन

इससे पहले आज सुबह सत्र से पहले विधानसभा पहुंचने पर कांग्रेस के विधायकों ने किसान आंदोलन में जा रहे किसान नेताओं की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए गांधी प्रतिमा के समक्ष प्रदर्शन किया. कांग्रेस विधायक फुंदेलाल मार्को ने सरकार पर स्कूल में किताबें न बांटे जाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि किताबें कबाड़ में फेंकी जा रही हैं. पहली से पांचवीं तक की किताबें फेंकी गई हैं. विधायक तख्तियां लेकर विधानसभा में जाने की कोशिश कर रहे थे. सुरक्षाकर्मियों द्वारा ऐसा करने से रोके जाने पर कांग्रेस विधायकों की उनसे बहस भी हुई.

सरकार मुद्दों से भटकाना चाहती है: नेता प्रतिपक्ष बोले- इसलिए कांग्रेस आंदोलन कर रही, BJP ने कहा- सदन में कमजोर पड़ रहे, तभी बाहर से भीड़ बुला रहे

लेखानुदान पर होगी चर्चा

बता दें कि सोमवार को को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने सदन में 01 लाख 45 हजार करोड़ रुपये का लेखानुदान पेश किया था. इस पर आज चर्चा होगी. विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने लेखानुदान पर चर्चा के लिए चार घंटे का समय तय किया है. सोमवार को सदन में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के वक्तव्य के दौरान संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर महापुरुषों के अपमान का आरोप लगाया था. इसके बाद कांग्रेस के विधायक सदन से बहिर्गमन कर गए थे. इसको लेकर विपक्षी सदस्य सदन में हंगामा कर सकते हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H