मुकेश मेहता, बुधनी(सीहोर)। मध्यप्रदेश की सीहोर पुलिस ने सरकारी नौकरी के नाम पर फर्जी शासकीय नियुक्ति पत्र बनाने वाले एक शातिर ठग को इंदौर से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। इधर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के स्वर्गीय माता-पिता की याद में प्रेम सुंदर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है।

सरकारी नौकरी के नाम पर बनाता था फर्जी शासकीय नियुक्ति पत्र

इंदौर निवासी सागर डामोर विभिन्न विभागों का अधिकारी बनकर सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये लेता था। नकली सील और साइन करके नियुक्ति पत्र भी प्रदान कर देता था। पुलिस ने आरोपी से हजारों की संख्या में कई विभाग, कई जिलों के कलेक्टर, अधिकारियों के फर्जी लेटरपेड और फर्जी सील जब्त किया है।

आपको बता दें कि आरोपी ने पिछले दिनों सीहोर के इछावर और नसरुल्लागंज क्षेत्र में भी इसी तरह की वारदात को अंजाम दिया था। इछावर के रुपेश वर्मा और नसरुल्लागंज के राकेश बनवारी को ग्राम कोटवार की नौकरी लगवाने के लिए आरोपी ने प्रत्येक व्यक्ति से डेढ़ लाख रुपये लिए और फर्जी नियुक्ति पत्र बनाकर दे दिया।

शादी में पुलिस की दबिश: चाइल्ड हेल्पलाइन ने रुकवाया बाल विवाह, दूल्हा और बाराती भागे, नाबालिग को भेजा वन स्टॉप सेंटर

रुपेश और राकेश जब इस नियुक्ति पत्र को संबंधित विभाग लेकर पहुंचे, तो यह नियुक्ति पत्र फर्जी पाया गया। जिसके बाद दोनों आवेदकों ने इसकी शिकायत पुलिस से की। फिलहाल सीहोर पुलिस ने ठग को इंदौर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ जारी है।

मुख्यमंत्री के माता-पिता की याद में क्रिकेट टूर्नामेंट, कलेक्टर ने खेल मैदान का लिया जायजा

मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के स्वर्गीय माता सुंदर बाई और पिता प्रेमसिंह चौहान की याद में प्रेम सुंदर क्रिकेट प्रतियोगिता पूरी बुधनी विधानसभा में हर मंडल में हुई। जिसमें 16 टीम निकल कर आई। जिसका फाइनल 12 से 16 दिसंबर में होना है। फाइनल मैच के लिए रेहटी खेल मैदान को चुना गया है।

राहुल गांधी से मिला OBC महासभा का डेलिगेशन: जातिगत जनगणना समेत 8 बिंदुओं पर राहुल ने किया बड़ा वादा, केंद्रीय कृषि मंत्री ने ली चुटकी

इसकी तैयारी के लिए शनिवार को जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने खेल मैदान का जायजा लिया। क्रिकेट के साथ वहां पर रोजगार मेला और बच्चों के लिए मेला का भी आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर ने जायजा ले कर अधिकारियों को निर्देश दिए है। इस दौरान जिला पंचायत सी ओ हर्ष सिंह, एसपी मयंक अवस्थी मौजूद थे। इस टूर्नामेंट में मुख्यमंत्री के पुत्र कार्तिकेय सिंह रोज़ रहेंगे और समापन पर सीएम शिवराज सिंह भी आएंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus