मुकेश मेहता, बुदनी (सीहोर)। मध्यप्रदेश के बुदनी के एक सरकारी स्कूल में बड़ा हादसा हो गया। स्कूल प्रांगण में करंट की चपेट में आने से पहली कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा की मौत हो गई। घटना नारायणपुर के शासकीय हाई स्कूल की है। इस घटना में स्कूल प्रबंधन की घोर लापरवाही सामने आई है। स्कूल प्रांगण में तार लटक रहे हैं। लेकिन स्कूल प्रबंधन ने कभी इस ओर ध्यान नहीं दिया और आज यह हादसा हो गया।

IPS अधिकारी से बदसलूकी का मामला: मेडिकल कॉलेज के 10 स्टूडेंट्स पर FIR, CSP के तोड़ दिए थे मोबाइल और वायरलेस

जानकारी के अनुसार, नारायणपुर के सरकारी स्कूल में पहली कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा वंशिका केवट पुत्री बबलू केवट आयु 7 वर्ष की स्कूल परिसर में करंट लगने से मौत हो गई। बता दें कि इस घटना में स्कूल प्रबंधन की घोर लापरवाही देखने को मिल रही है। स्कूल प्रांगण के आसपास बिजली के नंगी तार लटक रहे हैं, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने कभी इस बात पर ध्यान नहीं दिया। 2 दिनों से हो रही बरसात के कारण आसपास पानी भर गया था। लटक रहे तारों में से एक तार टूट कर नीचे पानी में गिर गया था, जिसके कारण छात्रा की करंट लगने से दुखद मौत हो गई। फिलहाल शाहगंज पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए बुधनी भेजा है।

टीचर ने बच्चों से करवाया स्कूल का टॉयलेट साफ: VIDEO वायरल होने के बाद भड़के अभिभावक, कलेक्टर बोलीं- जांच के बाद की जाएगी सख्त कार्रवाई

लग्जरी कार से सागौन की तस्करी

बुदनी के नसरुल्लागंज में वन विभाग ने एक मारुति कार से 08 नग सागौन की सिल्लिया जब्त कर दो लोगो को गिरफ्त में लिया है। दरअसल, तस्कर लाडकुई वन परिक्षेत्र में सागौन काटकर लेकर जा रहे थे, लेकिन वन विभाग के कर्मचारियों ने उन्हें पकड़ लिया। फिलहाल तस्करों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।

58 पिस्टल और 12 देसी कट्टे जब्त: पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, 9 आरोपी गिरफ्तार

ब्रिज की हालत जर्जर

वहीं बुदनी के ब्रिज की हालत जर्जर हो चुकी है। रोड से सरिया निकल कर बाहर आ गए हैं। ब्रिज के ऊपर सड़क पर गड्ढे हो गए। जिससे राहगीरों को आवागमन करने में परेशानी आ रही है। लेकिन जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। जबकि इस मार्ग से रोज कई अधिकारी आना जाना करते हैं।

कर को लेकर ‘कलह’: पानी शुल्क देने से मना करने पर महिलाओं ने शख्स को पीटा, तलवार से भी की हमला करने की कोशिश

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus