मोसिम ताड़वी, बुरहानपुर/कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। महाराष्ट्र में हिरण के शिकार के साथ बुरहानपुर के 6 युवक गिरफ्तार हुए हैं। हिवरखेड़ा पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा है। साथ उनके पास से दो बंदूक, 16 जिंदा कारतूस, 6 खाली कारतूस, चाकू और 58 हजार नकद जब्त की है। आरोपी हिरण का शिकार कर बुरहानपुर ला रहे थे। लेकिन हिवरखेड़ा पुलिस ने जानकारी मिलते ही नाकाबंदी कर पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों में पार्षद के बेटे और भतीजे भी शामिल हैं।

लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: 7 लाख की घूस लेते उपयंत्री को दबोचा, सड़क निर्माण के भुगतान के एवज में मांगे थे रुपए

क्राइम ब्रांच ने हथियार तस्करों को पकड़ा

ग्वालियर में क्राइम ब्रांच ने हथियार तस्करों को पकड़ा है। अदित्यपुरम इलाके से भिंड निवासी पंकज भदौरिया और शिवपाल भदौरिया को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से 2 कट्टे और एक पिस्टल बरामद हुई है। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि यह बाहर से हथियार लाकर ग्वालियर में सप्लाई किया करते थे।

MP BREAKING: 2 बेटियों के साथ मां ने लगाई फांसी, पति पर प्रताड़ना का आरोप

दरअसल, SP ग्वालियर को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि एक बदमाश अवैध हथियार बेचने की फिराक में आदित्यपुरम रिलायन्स पेट्रोल पंप के बगल वाली रोड पर खड़ा है। सूचना पर SP के निर्देश पर क्राइम ब्रांच और महाराजपुरा पुलिस की संयुक्त टीम मुखबिर के बताए हुए स्थान पर पहुंची, जहां पुलिस को देखकर एक संदिग्ध युवक भागने लगा। लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने खुद को शिवाजी नगर भिंड का रहने वाला बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक 315 बोर का देशी कट्टा मिला। साथ ही पेंट की जेब से एक राउण्ड मिला। साथ ही प्लास्टिक की थैली को चेक करने पर एक 315 बोर का देशी कट्टा और एक 32 बोर की पिस्टल मिली। पुलिस ने अवैध हथियारों को जब्त कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

विधायक उमंग सिंगार की पत्नी ने मेड को पीटा ! खाना बनाने की बात पर मारपीट करने के आरोप, केस दर्ज

वहीं कार्रवाई के दौरान एक सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी निकली। संदेह होने पर पुलिस ने स्कार्पियो को भी घेराबंदी कर रोका। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें एक 315 बोर की रायफल व 08 जिंदा राउण्ड मिले। स्कार्पियो चालक से रायफल के संबंध में पूछने पर उसने स्वयं की होना बताया, लेकिन रायफल का मूल लायसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका। जिससे पुलिस ने जब्त कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

महंगे शौक पूरे करने के लिए बने लुटेरे, 3 गिरफ्तार: राह चलते लोगों से छीन लेते थे मोबाइल, 1 आरोपी फरार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus