मौसीम तड़वी, बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में महाराष्ट्र से गन्ना कटाई के लिए मजदूर लेने आए लोगों से मारपीट कर लाखों रुपये लूटने का मामला सामने आया है। निंबोला पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास ढाई लाख रूपए नकदी और 4 मोबाइल भी बरामद किए गए है। मामला निंबोला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुक्ता का है।

50 दांत वाला सांप: किचन में छिपकर बैठा था, इसकी पकड़ इतनी मजबूत होती है इसके पकड़ में आने वाला शिकार दोबारा नहीं छूटता, जानिए इसकी खासियत

दरअसल, सांईनाथ मराठा निवासी जिला बीड़ महाराष्ट्र ने निंबोला थाने में शिकायत की थी कि मैं अपने साथियों मगन, गवली, भोला के साथ गन्ना कटाई के लिए 9 अक्टूबर को सुक्ता गांव में मजदूर लेने आया था। जहां गांव के ही ईश्वर बारेला और उसके साथ मौजूद मजदूरों से हम गन्ना कटाई के बारे में बात करने लगे। इस दौरान वे लोग गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे।

‘बागेश्वर धाम’ महाराज के खिलाफ जाओगे तो जला देंगेः पूर्व विधायक आईडी प्रजापति की कार पर पत्थर से हमला, बाल-बाल बचे, बोले- ये बागेश्वर धाम के शिष्यों की हरकत

सांईनाथ ने आगे बताया कि उन लोगों मारपीट करने के बाद 2 लाख 50 हजार नगद और महाराष्ट्र ग्रामीण बैक का एटीएम कार्ड और मोबाइल छीन लिया। निंबोला पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर जांच टीम का गठन किया। बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन में निंबोला पुलिस ने मारपीट और रुपये छीनने वाले आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की तलाश की जा रही है।

BREAKING NEWS: राजा भोज एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, मुंबई-भोपाल फ्लाइट के इंजन में आई खराबी, दो घंटे रनवे पर खड़ी रही

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus