मोसिम तडवी, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां बिना टेंडर किए रेलवे का लाखों रुपए का लोहा बेच दिया गया। आरपीएफ ने महाराष्ट्र के नागपुर से माल जब्त कर लिया है। वहीं इस मामले में खरीदी करने वाले कुछ व्यापारियों की भी गिरफ्तारी की गई है। रेल अधिकारियों व कर्मचारियों ने आपसी मिलीभगत कर 42 टन लोहा  बेच दिया था। अब तक मामले में आरपीएफ ने पांच को आरोपी बनाया है। 

MP Crime: सिर्फ इस बात को लेकर हो गई जमकर मारपीट, पिटाई करते दोनों पक्ष सीसीटीवी कैमरे में कैद

वहीं मामले की जांच के लिए रेल आरपीएफ आईजी अजय सादानी आज सोमवार को बुरहानपुर पहुंचे। आईजी ने मौके का निरीक्षण करने के साथ ही आरोपियों से पूछताछ भी की है। वहीं मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। विभाग निष्पक्ष कार्रवाई कर रहा है।   

MP CRIME: घर का नौकर ही निकला चोर, लाखों के सोने-चांदी के जेवर समेत नकदी बरामद

मिली जानकारी के अनुसार मध्य रेलवे के वाघोड़ा स्टेशन के आसपास रखा लोहा सीनियर सेक्शन इंजीनियर हरेंद्र कुमार और ट्रेकमैन भरत कुमार ने मिलकर नियम विरूद्ध तरीके से नागपुर के व्यापारियों को बेच दिया था। इसी माह मामले की शिकायत आरपीएफ क्राइम ब्रांच को हुई और मामले की जांच शुरू हुई। मामले में यह बात स्पष्ट हुई कि बिना किसी टेंडर के सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने ट्रेकमैन के साथ मिलकर बड़ी मात्रा में लोहे को बेच दिया। आरपीएफ ने दोनों पर केस दर्ज कर जांच शुरू की। पूछताछ में लोहा नागपुर में व्यापारियों को बेचने की बात सामने आई। जिसके बाद आरपीएफ शनिवार को नागपुर पहुंची और तीन व्यापारियों की गिरफ्तारी की। इनसे पूछताछ के लिए 17 अक्टूबर तक रिमांड ली है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus