मोसीम तड़वी, बुरहानपुर। बुरहानपुर शहर के अति व्यस्ततम चौराहों में शुमार शनवारा चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल कई दिनों से बंद पड़े हुए हैं. जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. साथ ही हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है. फिर भी निगम इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. 

इसे भी पढ़ें- CM ने लौटाए प्रधानों को वित्तीय अधिकार: पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल का तंज, कहा- देर में जलती है सरकार की ट्यूबलाइट, बीजेपी ने किया पलटवार

दरअसल, सड़क सुरक्षा की बैठक में गणपति चौराहे के बंद पड़े सिग्नलों को शनवारा चौराहे पर शिफ्ट कर उन्हें शुरू करने का निर्णय लिया गया था. क्योंकि इसी मार्ग से सभी बड़े वाहनों का आना जाना लगा रहता है. पहले भी शनवारा चौराहे पर कई दुर्घटनाए हो चुकी हैं. फिर भी निगम अनदेखी कर रहा है.

इसे भी पढ़ें-BIG BREAKING: MP में पूर्व पंच-सरपंचों को फिर मिले वित्तीय अधिकार, सीएम शिवराज बोले- आज से प्रशासकीय अधिकार आपको लौटा रहा हूं

सिगनल बंद होने से ज्यादा परेशानी यातायात पुलिस को झेलनी पड़ती है. सिग्नल बंद होने से सिटी बजाकर यातायात को संभालना पड़ता है, जिससे चौराहे पर तैनात पुलिस कमियों के पसीने तक छूट जाते है, सूबेदार हेमंत पाटीदार ने कहा कि बार निगम से बंद पड़े सिग्नलों के लिए पत्राचार किया है, लेकिन निगम को पत्राचार का कोई असर नहीं पड़ता और यही कारण है कि सिगनल बंद पड़े हैं

वहीं एसपी राहुल कुमार से जब सिंग्नल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा की बैठक में सिग्नल का मामला आया था, उस पर काम करने के लिए भी कहा गया था. मैं अब इसका फॉलोअप लेता हूं. साथ ही एसपी ने आश्वासन देते हुए कहा कि शनवारा चौराहे पर जल्द ही और पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- बेरोजगारी ने ली जानः युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, इंजीनियरिंग करने के बाद 2 साल से थी बेरोजगार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus