भूपेंद्र भदौरिया, ग्वालियर। कार सवार कुछ युवकों ने दतिया की रहने वाली एक महिला को चुनागर फाटक के पास से अगवा कर लिया। महिला को युवकों ने जहरीला पदार्थ खिलाने का प्रयास किया। इतना ही नहीं महिला पर फायरिंग कर उसे मारने का प्रयास भी किया। गोली लगने से महिला घायल हो गई। घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर शून्य पर मामला दर्ज कर केस डायरी दतिया जिले के लिए भेज दी है।

जिले के डबरा थाना पुलिस को पीड़ित महिला ने बताया कि वह दतिया की रहने वाली है, उसे दतिया के रहने वाले 3 लोगों ने जबरदस्ती कार में बैठाकर अगवा कर सोनागिर के पास ले गए। जहां उसे जहरीला पदार्थ खिलाकर मारने का प्रयास किया, लेकिन जब आरोपी अपने इस मकसद में नहीं सफल हुए तो आरोपियों ने महिला को डबरा के पास सुनसान स्थान पर उतारकर फायरिंग की, जिसमें महिला घायल हो गई। इसके बाद महिला किसी तरह से अपने जान बचाकर थाने पहुंची और घटना की जानकारी दी।

MP: आदेश के बाद भी मुआवजा नहीं देने पर जिला कोर्ट सख्त, NHAI की 5 करोड़ की संपत्ति कुर्क करने के निर्देश

इस पूरे घटना की वजह प्रेम-प्रसंग बताई जा रही है, जिसको लेकर महिला और आरोपियों के बीच विवाद चल रहा था और लंबे समय से आरोपी महिला को प्रताड़ित कर रहे थे। हालांकि पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ शून्य एफआईआर दर्ज कर केस डायरी दतिया जिले की पुलिस को भेज दी है। महिला का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

रोजगार के लिए गुजरात गए एमपी के युवकों की पिटाई: चोरी का आरोप लगाकर बरपाया कहर, VIDEO वायरल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus