इमरान खान, खण्डवा। खंडवा लोकसभा उपचुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है। आरोप प्रत्यारोप के बीच कांग्रेस ने बीजेपी प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल का नामांकन खारिज करने की मांग की है। कांग्रेस ने बीजेपी प्रत्याशी पर नामांकन पत्र में अपनी आपराधिक जानकारी छिपाने का आरोप लगाया है।

कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष लव जोशी ने जिला निर्वाचन अधिकारी और भारतीय चुनाव आयोग को पत्र लिखकर शिकायत की है। पत्र में उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल का नामांकन रद्द करने की मांग की है।

पत्र में कांग्रेस नेता ने ज्ञानेश्वर पाटिल के कार्यकाल 2004 से लेकर 2018 के बीच पावरलूम सहकारी बैंक में वित्तीय गड़बड़ी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जिसकी जांच अपेक्स बैंक द्वारा साल 2019-20 में की गई। लेकिन पुलिस की एफआईआर एवं कार्रवाई को बीजेपी के दबाव में रोक दिया गया है।

इसे भी पढ़ें ः इंजीनियर ने पिछले जन्म में ओवैसी को बताया सखा नकुल और भागवत को शकुनी मामा, फिर CEO ने कहा- रविवार को काम करने से अहंकार होगा नाश