राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में उम्मीदवारों के नामों को लेकर हो रही बीजेपी बैठक संपन्न हो गई है. बीजेपी ने उम्मीदवारों की सूची फाइनल करके अंतिम निर्णय के लिए दिल्ली भेज दिया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि केंद्रीय चुनाव समिति कभी भी प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है.
इसे भी पढ़ेः नगर परिषद के कर्मचारी ने कुत्ते को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, FIR दर्ज
बैठक खत्म होने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहाकि हमारे स्तर पर कार्रवाई पूरी हो गई है. अब दिल्ली से सूची जारी होगी. बैठक में वीडी शर्मा के सात के संगठन महामंत्री सुहास भगत और सह संगठन महामंत्री हितानन्द शर्मा मौजूद रहे.
वहीं प्रत्याशी चयन को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बीजेपी में सारी प्रक्रिया पूरी हो गई है. जल्द नाम घोषित हो जाएंगे. पार्टी वंशवाद, परिवारवाद से सर्वथा दूर रहकर टिकट का चयन करती है. पार्टी विचार करती है, फिर फैसला करती है. सीएम ने ये भी कहा कि हमारी पार्टी ऐसी है जो कार्यकर्ता के बारे में विचार करती है. हमारी पार्टी ऐसी है, जो वंशवाद, परिवारवाद इन सबसे सर्वथा दूर रहकर, पार्टी का स्थानीय नेतृत्व प्रदेश का केन्द्रीय नेतृत्व से चर्चा करता है. केन्द्रीय नेतृत्व अंतिम रूप से फाइनल करता है.
बता दें प्रदेश की 1 लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश की एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर उप चुनाव की घोषणा कर दी है. 30 अक्टूबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी और 2 नवंबर को मतगणना होगी. खंडवा लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है, जबकि पृथ्वीपुर, रैगांव और जोबट विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. खंडवा लोकसभा सीट पर बीजेपी सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के कोरोना से निधन के बाद सीट खाली हुई थी.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक