संदीप भम्मरकर, भोपाल। एमपी में उपचुनाव की रणभेरी बज चुकी है। लेकिन राजनैतिक दल इसके लिए पहले से ही तैयार थे। उम्मीदवार चयन के मामले में कांग्रेस बीजेपी से ज्यादा आगे पहुंच चुकी है। लेकिन बीजेपी में एकअनार और सौ बीमार के हालातों की वजह से अब तक कुछ तय नहीं हो पाया है। हर सीट पर कांग्रेस ने अपनी ज़मीनी टीम को फोकस करने के लिए कहा है। बीजेपी ने चुनावी सभाओं और बैठकों के ज़रिए इन उपचुनाव क्षेत्रों में अपनी मौजूदगी ज़ाहिर की है। लल्लूराम डॉट कॉम पर पढ़िए उम्मीदवारों की पूरी सूची।

कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने कहा कि हमारे उम्मीदवारों को पार्टी ने इशारा कर दिया है कि टिकट उन्हें ही मिलेगा। इसके बाद उन्होंने तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी के सारे कार्यकर्ता कांग्रेस को जिताने के लिए जुट गए हैं। बीजेपी केवल हवा-हवाई दौरों के साथ मैदान में है। बीजेपी में टिकट को लेकर मारामारी चल रही है। वहां उप चुनाव में विद्रोह के हालात बनेंगे। वहीं, उपचुनाव के लिए चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि बीजेपी में पार्टी ने काफी पहले से ही तैयारी शुरू कर दी थी। उम्मीदवार को लेकर कोई मारामारी नहीं है।सभी पार्टी को जिताने के लिए जुटे हुए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दो-दो दौरे पहले ही हो चुके हैं। पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ रही है। लेकिन कांग्रेस मैदान में कहीं नजर नहीं आ रही है।

जोबट विधानसभा सीट

ये सीट कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया के निधन से खाली हुई है। यहां कांग्रेस कलावती भूरिया के परिवार से मैदान में उतार सकती है। लेकिन बीजेपी को यहां जीतने वाले उम्मीदवार की तलाश है।

बीजेपी से संभावित उम्मीदवार –  माधो सिंह डावर (पूर्व विधायक) नागर सिंह चौहान (पूर्व विधायक)  दीपक चौहान (पूर्व नपं अध्यक्ष)  मुकाम सिंह डावर (संघ पृष्ठभूमि)

कांग्रेस से संभावित उम्मीदवार- सुलोचना रावत (पूर्व विधायक), महेश पटेल (कांग्रेस जिलाध्यक्ष) दीपक भूरिया (कलावती भूरिया के भतीजे)

पृथ्वीपुर विधानसभा सीट

ये सीट कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे कांग्रेस विधायक बृजेंद्र सिंह राठौर के निधन से खाली हुई है। यहां बृजेंद्र सिंह राठौर के बेटे नितेंद्र सिंह राठौर कांग्रेस के उम्मीदवार लगभग तय हैं। लेकिन बीजेपी के पास भी कई विकल्प है। यहां जिताऊ उम्मीदवार को टिकट देने की तैयारी है।

बीजेपी से संभावित उम्मीदवार- 

अनिता नायक (पूर्व विधायक पृथ्वीपुर)रोशनी यादव डिटेल- मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल रामनरेश यादव की पौत्र बधु है तथा पार्टी के अलावा यादव जाति में अच्छी पकड़ है। अनिल पाण्डेय – भाजपा महामंत्री के पद पर रहे प्रधानमंत्री जन कल्याण प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष है डॉ. शिशुपाल यादव (प्रदेश बीजेपी कार्यकारिणी सदस्य), अखिलेश अयाची (बीजेपी जिला अध्यक्ष निवाड़ी)

कांग्रेस से संभावित उम्मीदवार- नितेन्द्र सिंह राठौर (स्व बृजेन्द्र सिंह राठौर के पुत्र)

रैगांव विधानसभा सीट

रैगांव सीट बीजेपी विधायक जुगल किशोर बागरी के निधन से खाली हुई है। यहां बीजेपी उन्हीं के परिवार पर दांव लगा सकती है। लेकिन कांग्रेस से पिछले चुनाव में दूसरे स्थान पर रही कल्पना वर्मा सबसे बड़ी दावेदार समझी जा रही हैं। लेकिन ऊषा चौधरी के साथ प्रभा जीतू बागरी और गया बागरी ने भी दावा ठोंका है।

कांग्रेस से संभावित उम्मीदवार – कल्पना वर्मा,उषा चौधरी, प्रभा जीतू बागरी, गया बागरी

बीजेपी से संभावित उम्मीदवार – पुष्पराज बागरी (स्व जुगुल बागरी के बड़े बेटे), देवराज बागरी (स्व जुगुल बागरी के छोटे बेटे)

खंडवा लोकसभा सीट –

खंडवा लोकसभा सीट बीजेपी के दिग्गज नंद कुमार सिंह चौहान के निधन से खाली हुई है। इस सीट पर नंदकुमार और अर्चना चिटनिस के गुटों का प्रभाव रहता है। लेकिन बीजेपी इस बार यहां इन गुटों से ऊपर हटकर संघ की पसंद का कोई उम्मीदवार मैदान में ला सकती है।

बीजेपी से संभावित उम्मीदवार – हर्षवर्द्धन सिंह चौहान, अर्चना चिटनीस, कैलाश विजयवर्गीय, खण्डवा के पूर्व महापौर सुभाष कोठारी, अशोक पालीवाल (संघ की पसंद)

कांग्रेस से संभावित उम्मीदवार – अरुण यादव (लगभग तय)

इसे भी पढ़ेः नागिन का बदला….! दो साल पहले पिता ने नाग को मारा तो नागिन ने ली बेटे की जान, दोनों बेटियों को भी डसा लेकिन बच गई जान