रणधीर परमार, छतरपुर। मध्य प्रदेश की छतरपुर पुलिस ने अंतर्राज्यीय पशु चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 315 बोर का अवैध कट्टा, एक कार और पिकअप भी बरामद की है। गिरोह के मास्टरमाइंड पर 10 से ज्यादा हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है। इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश की योगी पुलिस मास्टमाइंड का शॉर्ट एनकाउंटर भी कर चुकी है।

छतरपुर पुलिस ने अंतर्राज्यीय पशु चोर गिरोह पर शिकंजा कसा है। यूपी के कुख्यात आरोपी मुजाम खान समेत पांच आरोपियों को दबोचा है। गिरोह का मास्टरमाइंड मुजाम खान पर 10 से अधिक हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है। यूपी पुलिस ने इसका शॉर्ट एनकाउंटर किया था, जिसमें वह घायल हुआ था। सही होने के बाद फिर से वह पशु चोरी करने लगा था। पांचों आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले है, जो एनडीपीएस जैसे अपराधों में लिप्त है।

ये भी पढ़ें: कभी होटल तो कभी कहीं और… बहला फुसलाकर घर से भागने पर किया राजी, गलत काम करने के बाद दूसरे को बेचा, युवती ने नशीली दवाइयां देने और मारपीट का लगाया आरोप

आरोपी अर्टिगा कार से रैकी कर पिकअप में भरकर पशुओं को चुरा लेते थे। गाड़ियों को नंबर प्लेट चेंज कर वारदातों को अंजाम देते थे। यह गिरोह छतरपुर, टीकमगढ़, सागर, दतिया और झांसी में पशु चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है। पुलिस ने आरोपियों से अब तक 15 लाख की रिकवरी कर ली है।

ये भी पढ़ें: बहनों ने राखी बांधकर भाइयों को दी शराब! पूजा की थाली में नजर आई कई नशीले चीजें, वायरल वीडियो पर बजरंग दल जताई आपत्ति, कार्रवाई की मांग

एसपी अगम जैन ने बताया कि पांच पशु चोरों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अर्टिगा कार से पशुओं की चोरी करते थे। आरोपियों पर संगठित अपराध की धाराएं लगाई गई है। फिलहाल सभी से पूछताछ की जा रही है। इनके अपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी जुटा रहे है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H