छतरपुर/ शहडोल/ भिंड। पूरे देश में सोमवार से 15 से 18 साल के किशोरों का टीकाकरण शुरू हो गया है. मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां एक बच्चे को एक साथ वैक्सीन की दोनों डोज लगा दी गई. जिसके बाद बच्चे के परिजन ने हंगामा कर दिया. पूरा मामला शहर के उत्कृष्ट स्कूल क्रमांक एक वैक्सीनेशन सेंटर का है. जहां फोटो खींचने के चक्कर में स्वास्थ्यकर्मियों ने लापरवाही दिखाते हुए एक छात्र को दोनों डोज एक साथ लगा दी. गलती के बाद स्वास्थ्यकर्मी ने कहा कि इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं है कोई दिक्कत नहीं होगी. कोई परेशानी होती है तो पूरा इलाज हम लोग करा देंगे.

Corona vaccination: आज से 15 से 18 साल के बच्चों को लगेगी वैक्सीन, मप्र में 36 लाख बच्चे, टीका लगवाते समय इन बातों का रखें ध्यान

वहीं शहडोल जिले के शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय वैक्सीनेशन सेंटर बुढ़ार में वैक्सीन की पहली डोज लगते ही एक छात्र बेहोश हो गया, हालांकि वहां मौजूद नर्स ने उसका तुरंत इलाज किया. जिससे कुछ देर में छात्र ठीक हो गया. उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है.

बच्चों को ‘संजीवनी’: सीएम शिवराज ने बच्चों के वैक्सीनेशन महाअभियान का किया शुभारंभ, कहा- डरना नहीं लड़ना है

इधर, भिंड में शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी विद्यालय क्रमांक एक में वैक्सीनेशन के लिए लाइन में लगी एक बच्ची अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी. हालांकि कुछ देर में वो ठीक हो गई. सीएमएचओ अजीत मिश्रा का कहना है कि कई बार बच्चे बिना कुछ खाए घर से आ जाते हैं, इस वजह से थोड़ी दिक्कत होती है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus