शरद पाठक, छिंदवाड़ा/सुजान सिंह उइके, अमरवाड़ा। लुभावने ऑफर देकर लोगों को लोन के जाल में फंसा कर बाद में दादागिरी और गुंडागर्दी करके मनचाहे पैसे वसूल करना प्राइवेट फाइनेंस कंपनियों का शगल बन गया है। खास तौर पर कंपनियों द्वारा बिना पढ़े लिखे किसानों और ग्रामीणों को शिकार बनाया जाता है। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक ऐसा मामला सामने आया है। जहां समय पर किश्त ना चुकाने पर फाइनेंस कंपनी वालों ने हितग्राही को ही बंधक बना लिया।
दरअसल, छिंदवाड़ा के घाट परासिया गांव में रहने वाले दिलीप यादव ने यह आरोप लगाया है। उसने बताया कि उसने 2 महीने पहले एक ट्रैक्टर प्राइवेट कंपनी से फाइनेंस कराया था, जिसकी पहली किस्त जनवरी में दी जानी थी। आर्थिक परेशानी के कारण पहला चेक बाउंस हो गया तो फाइनेंस कंपनी के ‘गुंडे’ उसके घर पहुंच गए और गाली गलौज करते हुए गाड़ी में बैठा कर ले आए और उसे बंधक बनाकर रख लिया। फाइनेंस कंपनी वालों ने घरवालों को धमकी देते हुए कहा कि जब तक ट्रैक्टर की किस्त नहीं आएगी, तब तक दिलीप को नहीं छोड़ेंगे। घबराकर दिलीप के घर वालों ने पुलिस एवं मीडिया से गुहार लगाई। मीडिया के सामने आने के कारण पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के आदमियों को थाने बुलाया, जहां हितग्राही और उसके परिवार वालों ने अपहरण और गालीगलौच की रिपोर्ट दर्ज कराने का प्रयास किया। लेकिन उसके बावजूद भी कुंडीपुरा पुलिस ने अपहरण का प्रकरण दर्ज ना करते हुए राजीनामा कराकर आरोपियों को छोड़ दिया।
खबर का असर: 6 महीने से खाद्यान्न नहीं बांटने पर कार्रवाई, कलेक्टर ने राशन दुकान को किया निलंबित
सरसों की फसल में लगी आग
इधर, अमरवाड़ा के झिलमिली गांव में घर के बाहर रखी सरसों की फसल में आग लग गई। जिससे अफरातफरी मच गई। जानकारी मिलते ही नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ने अमरवाड़ा नगर पालिका से पानी के टैंकर भेजे और चौरई नगर पालिका में संपर्क कर फायर ब्रिगेड की टीम को भेजा। जिसके बाद दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया।
ट्रांसफर होकर फिर आए CMO का विरोध: लामबंद हुए पार्षद, बोले- उनके खिलाफ कई मामलों में चल रही जांच
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक