कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नशा करने से रोकने पर एक शराबी ने आशा कार्यकर्ता (ASHA Worker) के साथ जमकर मारपीट कर दी। जिसका वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में राजू पंडित नामक व्यक्ति के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी अभी फरार है। पुलिस ने उसे जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है।

वरिष्ठ नेता ने बताई कांग्रेस की दयनीय हालत की वजह! VIDEO: कहा- जितने भी प्रभारी आए, मछली ‘भात’ खाकर चले गए, संगठन को एकजुट नहीं किया

मामला तिघरा थाना क्षेत्र के कुलैथ गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है। यहां आशा कार्यकर्ता के रूप में संगीता मांझी तैनात है। वह रोजाना यहां अपनी ड्यूटी के लिए आती है। दो दिन पहले जब संगीता मांझी पीएससी पहुंची तो गांव के राजू पंडित को उसने वहां शराब पीते हुए देखा। इस पर संगीता ने उसे शराब न पीने के लिए टोका, तो राजू पंडित आशा कार्यकर्ता के साथ गाली गलौज करते हुए चप्पल से मारपीट कर दी और उसके बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया। इसके बाद आरोपी धमकाते हुए वहां से चला गया।

खबर का असर: 6 महीने से खाद्यान्न नहीं बांटने पर कार्रवाई, कलेक्टर ने राशन दुकान को किया निलंबित

इस घटना के बाद आशा कार्यकर्ता संगीता मांझी ने अपने पति महेश मांझी के साथ तिघरा थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। वहीं पुलिस ने भी आरोपी राजू पंडित के खिलाफ मारपीट और धमकाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। लेकिन वह अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को भी अपनी जांच में शामिल किए हैं जो आरोपी के खिलाफ न्यायालय में चालान पेश करने के साथ ही सबूत के तौर पर उपयोग में लाए जा सकेंगे।

इंस्टाग्राम दोस्त ने नाबालिग को दिया धोखा: मंगलसूत्र पहनाकर कई बार किया रेप, शादी की बात घर वालों को बताने पर Video वायरल करने की दी धमकी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus