शरद पाठक, छिंदवाड़ा/नीलेश भानपुरिया, झाबुआ। अलीराजपुर के बाद झाबुआ जिले में भगोरिया मेले में युवतियों से छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है. इस घटना का वीडिया तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें टोली बनाकर घूम रहे 4 से 5 युवक युवतियों के बाल पकड़कर मारपीट करते दिख रहे हैं.

पूरा घटनाक्रम जिले के मेघनगर थाना क्षेत्र का है. सातबिल्ली गांव के संजय नामक युवक और उसके साथियों के खिलाफ पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि हाल ही में अलीराजपुर जिले के वालपुर भगोरिया मेले के दौरान आदिवासी युवतियों से अश्लील हरकतें की गई थी. पुलिस ने इस मामले में लगभग 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

बदमाशों ने दुकानदार को पीटा

इधर, छिंदवाड़ा के सौसर स्थित विश्वप्रसिद्ध जामसावली हनुमान मंदिर परिसर में नागपुर से आए कुछ युवकों ने एक दुकानदार की पिटाई कर दी. मारपीट में दुकानदार का पैर फ्रैक्चर हो गया है. घायल दुकानदार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जाता है कि नागपुर निवासी एक युवक 2 दिनों पूर्व जामसावली मंदिर में दर्शन करने आया था, जहां वह एक दुकान के सामने खड़ा होकर सिगरेट पी रहा था. जिस पर दुकानदार ने आपत्ति जताई. युवक उस समय तो मामूली विवाद करके वापस चला गया, लेकिन मंगलवार को वह अपने 20-25 साथियों के साथ जाम सांवरी मंदिर पहुंचकर दुकानदार को दुकान से निकालकर इन मारपीट शुरू कर दी. इधर, इस घटना से आक्रोशित दुकानदारों और मंदिर प्रबंधन समिति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus