छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के कई इलाकों में हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को बहुत नुकसान हुआ है. वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बुधवार को छिंदवाड़ा जिले के किसानों से मुलाकात की. कमलनाथ ने जुन्नारदेव के बम्हनी और सिंगोड़ी में ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का जायजा लिया और किसानों की समस्याएं भी सुनी. वहीं शराब सस्ती करने को लेकर शिवराज सरकार पर निशाना साधा है.

बता दें कि पूर्व सीएम कमलनाथ इससे तीन दिन पहले ट्वीट कर ओलावृष्टि और मुआवजे की मांग को लेकर सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि मध्यप्रदेश के बड़े हिस्से में ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश से किसानों की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई है, लेकिन बड़ी शर्म की बात है कि एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी अभी भी किसानों को मुआवजे की बजाय झूठे आश्वासन और भाषण परोसे जा रहे हैं.

अब पूर्व सीएम कमलनाथ खुद अपने क्षेत्र के किसानों से मिल रहे हैं और बारिश से बर्बाद हुई फसलों का आकलन कर रहे हैं. पीसीसी चीफ तीन दिन तक किसानों से मिलेंगे और खराब फसलों का जायजा लेंगे. आज उन्होंने जुन्नारदेव के बम्हनी और सिंगोड़ी में ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का निरीक्षण किया और किसानों को मदद दिलवाने का आश्वासन दिया.

शिवराज सरकार का शराब प्रेम उजागर

पूर्व सीएम कमलनाथ ने नई आबकारी नीति को लेकर शिवराज सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि शिवराज सरकार का शराब प्रेम एक बार फिर उजागर हुआ है. मध्यप्रदेश में शराब अब होगी सस्ती, ड्यूटी में कमी, वही दूसरी तरफ पेट्रोल- डीज़ल महंगा, करो में कोई राहत नही, जबकि जनता लंबे समय से टैक्स में कमी की मांग कर रही है.

कमलनाथ ने कहा कि सरकार ने अपनी प्राथमिकता बता दी है. नई आबकारी नीति में शराब के व्यवसाय को प्रोत्साहित करने व शराब की बिक्री बढ़ाने वाले कई निर्णय लिये गए हैं. शिवराज सरकार घर-घर में शराब पहुंचाना चाहती है,  ताकि सब मदहोश रहें. वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में शराब माफिया का कहर भी जारी है. भिंड में शराब से 4 लोगों की मौत हुई है. सरकार का शराब माफियाओ पर कोई नियंत्रण नहीं है. प्रदेश में अवैध और जहरीली शराब का अवैध कारोबार निरंतर जारी है. जो लोग चुनाव के समय शराबबंदी की बात करते थे, वो आज शराब के सबसे बड़े पक्षधर हो गए हैं. यही इनकी वास्तविकता है…

नई आबकारी नीति पर सियासतः सरकार पर हमलावर हुई कांग्रेस, MLA कुणाल चौधरी बोले- माफिया बना रहे शराब नीति, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया पलटवार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus