शरद पाठक, छिंदवाड़ा। पीसीसी चीफ कमलनाथ द्वारा हनुमान जी की फोटो लगे और मंदिर शेप वाले केक काटने पर मध्यप्रदेश में सियासी बवाल जारी है। अब इस मामले में कमलनाथ के लिए केक लेकर जाने वाली कीर्तिश केयर फाउंडेशन की डायरेक्टर कीर्ति सुधांशु ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर माफी मांगते हुए इस मामले में सफाई दी है। साथ ही भाजपा पर केक को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया है।

सत्ता का नशा: मंत्री ओपीएस भदौरिया के भतीजे ने गाड़ी पार्किंग को लेकर DSP से की ‘बदतमीजी’, VIDEO वायरल

कीर्ति सुधांशु ने कहा कि कमलनाथजी ने सिमरिया का हनुमान मंदिर बनाया था और हमने धन्यवाद स्वरूप केक के ऊपर सिमरिया मंदिर में बनी हनुमान की मूर्ति का प्रतिरूप स्टीकर लगाया था। केक में हनुमान जी नहीं बने थे। उसके साथ ही पीछे दूसरा केक भी रखा था, जिसे कमलनाथ ने काटा है। हमारी मनोभावना केवल कमलनाथ को जन्मदिन की शुभकामनाएं देना था।

प्यार का दर्दनाक अंत: एक ही रस्सी से प्रेमी जोड़े ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

कीर्ति सुधांशु ने माफी भी मांगी

कीर्ति सुधांशु ने इस पूरे मामले पर माफी भी मांगी है। उन्होंने कहा है कि जो भी हुआ वो नहीं होना था। हम आहत हैं कि हम करने कुछ और गए थे और हो गया कुछ और। हम क्षमाप्रार्थी हैं। हमने बेवजह साहब को लोगों में मुद्दा बनाकर उछाल दिया।गलती हमारी भावनाओं की नहीं थी। हमारी गलती यह है कि हमें केक नहीं बनाना था, बल्कि कुछ और बनाना था।

वहीं केक को लेकर बैकफुट पर आई कांग्रेस अब पूरी तरह से भाजपा पर हमलावर हो रही है और इसे कमलनाथ की राजनीतिक और हिंदुत्ववादी छवि को धूमिल करने की साजिश बता रही है। तो इधर, भाजपा लगातार कमलनाथ और कांग्रेस पर हमला कर रही है।

MP के सराफा कारोबारी से साढ़े 5 करोड़ की धोखाधड़ी: दिल्ली के कारीगर को मरम्मत के लिए दिए थे हीरे जड़े सोने के गहने, 3 साल बाद भी नहीं लौटाया

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus