अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में बागेश्वर धाम के सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्रीराम कथा और उनके प्लेन पर जाने को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। इस मामले को लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साधा है। वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी चुटकी लेते हुए कमलनाथ को चुनावी हिदंू बताया है।

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट कर कमलनाथ को घेरा है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- आसाराम बापू भी प्लेन से ही छिंदवाड़ा गए थे। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने लिखा -मुसलमानों के ऊपर बुलडोजर चढ़ाने और आरएसएस (RSS) का एजेंडा हिंदू राष्ट्र की खुल्लम-खुल्ला वकालत करके संविधान की धज्जियां उड़ाने वाले बीजेपी के स्टार प्रचारक की आरती उतारना कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को शोभा नहीं देता है।

Read more-  MP में मूर्ति पॉलिटिक्सः सियासी समीकरण साधने नेता ले रहे मूर्तियों का सहारा, ग्वालियर के मूर्तिकारों के पास अलग अलग जिलों व राज्यों से ऑर्डर, चुनाव से पहले स्थापित होंगी सभी मूर्तियां

आज रो रही होगी गांधी की आत्मा और तड़प रहे होंगे पंडित नेहरू और भगतसिंह लेकिन सेक्युलरिज्म के ध्वजवाहक जयराम रमेश, दिग्विजय सिंह, और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सब खामोश हैं। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को भी यह ट्वीट टैग किया है।

Read more-  MP मिशन 2023ः चुनावी साल में दल बदल का खेल, शायर अंजुम कांग्रेस में हुई शामिल, संघ पुष्ठभूमि वाले अवधेश नायक भी थामेंगे कांग्रेस का दामन

बता दें कि छिंदवाड़ा में पीसीसी चीफ कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की रामकथा करा रहे हैं। उन्होंने पंडित धीरेंद्र शास्त्री की आरती उतारी थी, इसी को लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपनी ही पार्टी को घेरा है।

आचार्य प्रमोद क्रिष्णम के ट्वीट पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी चुटकी लेते हुए बड़ा बयान दिया है। कहा कि- अब कमलनाथ को हिंदुओं की ताकत पता चल गई है। ये सुविधा भोगी और चुनावी हिंदू हैं। ये राष्ट्र के लिए काम नहीं करते खुद के लिए काम करते हैं।

Read more- कमलनाथ ने मोदी और MP सरकार पर साधा निशानाः बोले- मणिपुर की बात क्यों नहीं होती, मेरे पूजा-पाठ पर बीजेपी को होता है दर्द, अत्याचार में प्रदेश नंबर-वन

कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी बोले- कांग्रेस के लिए धर्म आस्था का विषय

कमलनाथ के छिंदवाड़ा में कथा करवाने को लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णम और गृहमंत्री के हमले के बाद कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने भी बयान दिया है। कहा कि कांग्रेस पार्टी के लिए धर्म आस्था का विषय है, भारतीय जनता पार्टी के लिए राजनीति धर्म है। कमलनाथ भगवान हनुमान के हमेशा से भक्त रहे हैं उनकी आस्था विश्वास है। देश के संविधान में लोकतांत्रिक मूल्यों में सबका अधिकार दिया है कि किस धर्म को मानना है किस आस्था को मानना है आस्था के ऊपर कोई राजनैतिक सवाल नहीं होना चाहिए। धर्म हमारे लिए आस्था और विश्वास है। प्रमोद कृष्णन जी अपनी बात रख रहे होंगे हर व्यक्ति की और कांग्रेस पार्टी की ख़ूबी है और सबको अपना बात रखने का अधिकार है। कमलनाथ बड़े हनुमान भक्त और काफी धार्मिक व्यक्तित्व के हैं

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus