हेमंत शर्मा,इंदौर/मनीष मारू,आगर मालवा। भारतीय जनता पार्टी ने इंदौर के 85 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों के नाम की सूची की जारी की है. आगर मालवा नगर पालिका निर्वाचन के लिए भी भाजपा ने पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी है.

इंदौर में सूची जारी होते ही राऊ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत निर्भय सिंह पटेल के मंडल प्रभारी गौतम और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आज बीजेपी कार्यालय पहुंचकर नगर अध्यक्ष गौरवरणदिवे को बंद दरवाजे पर खड़े होकर इस्तीफा सौंपा. अध्यक्ष बीजेपी कार्यालय में उपस्थित नहीं होने पर सहकर्मियों को इस्तीफा सौंपा. इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ता भी रहे.

आगर मालवा में पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी

आगर मालवा में भारतीय जनता पार्टी संभागीय चयन समिति के अनुमोदन के पश्चात भाजपा जिलाध्यक्ष गोविन्दसिंह बरखेडी ने नगर पालिका चुनाव 2022 के लिए आगर नगरपालिका के सभी 23 वार्डो के पार्षद प्रत्याशियों की सूची शुक्रवार शाम को जारी की है.

वार्ड क्रमांक 1 धर्मेंद्र गेहलोद, 2 से कमल नायक, 3 से अंकित तोमर, 4 से सुनीता गवली, 5 से समला बी, 6 से कुमारी हर्षिता शर्मा, 7 से जयकिशन बिलोनिया, 8 से भारती मंडावरा, 9 से आमिर खान, 10 से सुधीर भाई जैन, 11 से विनीता जैन, 12 से राजेश सिसौदिया, 13 से रंजना माली, 14 से महेश चौहान, 15 से कैलाश कुम्भकार, 16 से सपना नरवाल, 17 नीलिमा मयंक राजपूत, 18 से अनिता कुम्भकार, 19 से पूनम योगी, 20 से दिनेश परमार, 21 अनुराधा गवली, 22 अजय जैन, 23 से सौरम बाई भटोदरा को भाजपा ने चुनाव मैदान में उतारा है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus