राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। सीएम डॉ मोहन यादव का राज्य स्तरीय संविदा अधिकारी कर्मचारी सम्मेलन में बड़ा बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से श्री राम को भगवान हनुमान जी की जरूरत है, वैसे ही हमें आपकी आवश्यकता है। वहीं मुख्यमंत्री ने संविदाकर्मियों के लिए बड़ी घोषणा भी की हैं।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शुक्रवार को राजधानी भोपाल के टीटी नगर दशहरा मैदान पहुंचे। जहां वे राज्य स्तरीय संविदा अधिकारी कर्मचारी सम्मेलन में शामिल हुए। यह कार्यक्रम संविदा संयुक्त संघर्ष मंच और संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के बैनर तले आयोजित किया गया था। कर्मचारियों की मुख्य रूप से नियमितीकरण, समान कार्य-समान वेतन के सिद्धांत के तहत महंगाई भत्ता और पूर्व मुख्यमंत्री की ओर से घोषित संविदा नीति 2023 का पूर्ण क्रियान्वयन सुनिश्चित करने की मांग की।
ये भी पढ़ें: IFS मीट और वानिकी सम्मेलन का आगाज: सीएम ने कहा- जो मजा वन के साथ आता है वह कहीं और नहीं, वाक्या भी सुनाया
संविदा दिल से काम करने वालों का समूह है- सीएम डॉ मोहन
सीएम डॉ मोहन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की हर जनकल्याण योजना में संविदाकर्मियों का योगदान है। जैसे श्रीराम को हनुमान जी की आवश्यकता है। वैसे ही हमें आपकी आवश्कयता है। संविदा दिल से काम करने वालों का समूह है। चुनौतियों के बीच काम में कोई कोताही नहीं करते है। मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों से नारा भी लगवाया- ‘देश के हित में करेंगे काम, काम के लेंगे पूरे दाम।’
मुख्यमंत्री ने की ये घोषणा
उन्होंने आगे कहा कि सरकार गंभीरतापूर्वक आपके साथ है। सम्मान और सुरक्षा निश्चित करेंगे, इसमें कोई शंका नहीं है। जितना हो सकता है, उससे ज्यादा देने का प्रयास है। वहीं सीएम ने 2 लाख संविदाकर्मियों के लिए बड़ी घोषणा की हैं। उन्होंने संविदा नीति 2023 के पूर्ण क्रियान्वयन करने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने कहा कि नियमितीकरण 50% लागू है और लागू करेंगे।
ये भी पढ़ें: बीजेपी दफ्तर में मंत्रियों के बैठने का रोस्टर जारी: मिनिस्टर के साथ पदाधिकारी भी करेंगे सुनवाई, जानिए किस दिन कौन से मंत्री कार्यालय में बैठेंगे
हर हाल में पूरा किया जाएगा
मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने कहा कि विसंगतियों को दूर किया जाएगा। हमने जो कहा वो करेंगे। आपकी जो मांगे हैं उन्हें जरूर पूरा किया जाएगा। सभी विभागों के PS को आपकी मांगे बताई जाएंगी, उसके बाद मैं उन्हें पूरा करूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि वर्ष 2023 की जो संविदा नीति है उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा। नीति लागू करने के लिए सामान्य प्रशासन विभाग और मोर्चा पदाधिकारियों की समिति बनेगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


