शब्बीर अहमद, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने आज प्रदेश में खाद वितरण कार्य की समीक्षा की। इस दौरान किसानों को खाद नहीं मिलने पर सीएम ने नाराजगी जताई। सीएम ने अधिकारियों को तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए हैं।

उज्जैन को रोप-वे की सौगात: 209 करोड़ की लागत से स्टेशन से महाकाल मंदिर तक बनेगा रोप-वे, केंद्रीय परिवहन मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी, सीएम ने जताया आभार

दरअसल, सीएम शिवराज सिंह चौहान को किसानों को खाद नहीं मिलने की शिकायत मिली थी। इस पर सीएम ने अधिकारियों को तत्काल किसानों को खाद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध होने के बावजूद क्यों दिक्कत आ रही है। एमपी को जरूरत के हिसाब से पर्याप्त मात्रा में केन्द्र से खाद मिला है। ऐसी व्यवस्था करें की कहीं से भी खाद की कमी की शिकायत ना मिले।

सीएम हाउस में करवाचौथ: CM शिवराज के लिए साधना सिंह ने रखा उपवास, चांद के दीदार के बाद मुख्यमंत्री ने पानी पिलाकर खुलवाया व्रत

पशुपालन मंत्री ने कर्मचारियों को लगाई फटकार

इधर, बड़वानी जिले में एक विधवा महिला की शिकायत पर पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने मंच से ही पंचायत के जिम्मेदारों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि यह आखरी मौका दे रहा हूं। महिला का काम हो जाना चाहिए।

वोकल फॉर लोकलः भोपाल रेल मंडल में ‘एक स्टेशन-एक उत्पाद’ की शुरुआत,10 स्टेशनों पर खुले स्टॉल, जानिए जानिए क्या है One Station One Product scheme, कैसे आप भी उठा सकते हैं फायदा

दरअसल, बड़वानी जिले के भवति ग्राम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भूमि पूजन कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद डॉ सुमेर सिंह सोलंकी व प्रदेश के कैबिनेट पशुपालन मंत्री पहुंचे थे। इस दौरान मंत्री प्रेम सिंह से एक महिला ने शासकीय योजना का लाभ ना मिलने की शिकायत की। जिससे मंत्री नाराजगी जताते हुए मंच से ही पंचायत के जिम्मेदारों को हिदायत देते हुए कहां कि जल्द समस्या का समाधान करें। दुबारा शिकायत मिलने पर बक्शा नहीं जाएगा।

डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ‘कोरोना वैक्सीन’ पर बनाएंगे फिल्म: खंडवा में मंत्री उषा ठाकुर ने किशोर कुमार अलंकरण से किया सम्मानित, ‘द कश्मीर फाइल्स’ बनाकर बटोरी थी सुर्खियां

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus