अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश के धार जिले में स्थित कारम डैम को बहने से बचा लिया गया है. अब आपदा नियंत्रण में सहयोग देने वाले पोकेलेन मशीनों के ड्राइवर और सहायकों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 2-2 लाख रुपये देकर सभी को सम्मानित किया.
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि एक ऐसा संकल्प था जिसने मुझे तीन दिन रात सोने नहीं दिया. भाई-बहन, बेटा-बेटी, पशु सब सुरक्षित रहे. हृदय में संतोष है कि कुछ नुक़सान नहीं हुआ. थोड़ा बहुत कुछ नुक़सान हुआ है, तो मामा देख लेगा. मैं टीम मध्यप्रदेश को बधाई देता हूँ. आपदा प्रबंधन का इतना बड़ा उदाहरण दुनिया में भी कही नहीं होगा.
उन्होंने कहा कि रात में 9:30 बजे पानी निकलना शुरू हुआ था. पोकलेन के ड्राइवर के लिए यह ख़तरे का काम था. तीन मंत्री डटे रहे. मैंने सबको कह दिया था पैसे की चिंता मत करना. भोजन सब जनता के लिए अच्छा होना चाहिए. आपके प्रयत्न के कारण सफलता मिली. मामले की जांच के लिए जांच कमिटी गठित है, जो भी निकलेगा हम कार्रवाई ज़रूर करेंगे.
बता दें कि धार जिले के भरुडपुरा और कोठीदा के बीच कारम नदी पर बनाए जा रहे डैम में गुरुवार को लीकेज के बाद पानी का रिसाव शुरू हुआ था. इसके चलते बांध की एक तरफ की मिट्टी भी बह गई थी. बाद में डैम की दीवार का एक हिस्सा टूटकर गिर गया था. जिसके बाद से ही डैम के टूटने की आशंका पैदा हो गई थी. डैम का काम 75 फीसदी पूरा हो चुका है. डैम का निर्माण 304 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है.
खतरा यह था कि अगर बारिश हो गई तो डैम के टूटने का खतरा ज्यादा बढ़ जाएगा. वहीं प्रशासन ने धार जिले के 11 गांव खाली करा लिए, साथ ही खरगोन जिले के 6 गांव भी खाली करा लिए गए थे. प्रशासन ने क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी थी. देर रात तक मंत्री तुलसी सिलावट और राजवर्धन सिंह दत्तीगांव भी मौके पर पहुंचे थे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी लगातार हालात को लेकर अपडेट ले रहे थे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक