अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) आज उज्जैन (Ujjain) दौरे पर रहेंगे। शिप्रा तट पर विक्रमोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। भोपाल से रवाना होकर शाम 6:15 पर उज्जैन हेलीपैड पहुंचेंगे। उज्जैन गौरव दिवस पर आयोजित गायक शान की भजन संध्या में शामिल होंगे। शहीद चंद्रशेखर आजाद राष्ट्रीय सम्मान, महर्षि वेदव्यास, राष्ट्रीय सम्मान और महाराजा अग्रसेन राष्ट्रीय सम्मान प्रदान किया जायेगा। कार्यक्रम में विक्रम पंचांग, सम्राट विक्रमादित्य और अयोध्या, सामाजिक, आर्थिक विकास और कला संस्कृति का पारम्परिक संबंध, पुस्तकों का लोकार्पण भी किया जायेगा।

आज से चैत्र नवरात्रि शुरू

आज से पूरे देश में चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) शुरू हो गया है। पहले दिन मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। मंदिरों में माता रानी का जयकारा लग रहा है। देशभर के दुर्गा मंदिरों में सुबह से पूजा-अर्चना जारी है। नवरात्रि के नौ दिन माता रानी के नौ रूपों की पूरे विधि विधान के साथ पूजा होगी। आज चैत्र नवरात्रि के पहले दिन माता शैलपुत्री की आराधना होगी। माता रानी का आशीर्वाद पाने के लिए और उनकी भक्ति में भक्तगण उपवास कर रहे है। मां दुर्गा की पूजा में लीन भक्तगण पूजा पाठ में लगे हुए है।

CM हाउस में हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया- अप्रैल तक के कार्यक्रमों पर हुई चर्चा

नवरात्रि का पहले दिन लाडली बहनों को समर्पित

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह नवरात्रि का पहले दिन लाडली बहनों को समर्पित करेंगे। सीएम चैत्र नवरात्रि के पहले दिन लाडली बहनों से संवाद करेंगे। लाडली बहनें, विभिन्न एनजीओ, संगठनों और उद्यमों से जुड़ी महिलाएं भी शामिल होंगी। माताएं और बहनें इस शुभ दिन में सीएम हाउस में एकत्रित होंगी। सीएम हाउस में दोपहर एक बजे से कार्यक्रम होगा। सीएम बहनों से कई विषयों को लेकर संवाद करते हुए नज़र आएंगे।

समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए पंजीयन

गेहूं उपार्जन पंजीयन पोर्टल आज से फिर खुलेगा। सीएम शिवराज के निर्देश पर गेंहू उपार्जन पंजीयन पोर्टल खोलने का आदेश जारी हुआ है। किसान 24 मार्च तक समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए पंजीयन करा सकते है। मुख्यमंत्री से ओला वृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में किसानों ने गेंहू उपार्जन के पोर्टल को दोबारा खोलने की मांग की थी। फरवरी में निर्धारित तिथियों पर जो भी किसान पंजीयन के लिए शेष रह गए थे, वो इस दौरान पंजीयन करवा सकते है।

MP BREAKING: कांग्रेस के पूर्व मंत्री और विधायक उमंग सिंघार को मिली अग्रिम जमानत, रेप-अप्राकृतिक कृत्य समेत कई धाराओं में दर्ज है केस

इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन वर्ल्ड कप

राजधानी में इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन के वर्ल्ड कप (राइफल-पिस्टल) का आगाज हो गया है। 30 देशों के 200 से ज्यादा शूटर्स पदक के लिए निशाना लगाएंगे। ओलिंपिक चैंपियन जीन क्विकमपोइक्स, क्रिश्चियन रिट्ज, एयर राइफल वर्ल्ड चैंपियन एलिसन मैरी वीज़ जैसे बड़े शूटर्स शामिल होंगे। पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में भारत के मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन रुद्राक्ष पाटिल भी एक्शन में दिखाई देंगे। एयर पिस्टल वर्ल्ड चैंपियन लियू जिनयाओ और लू काइमन भी हिस्सा लेंगे। यह चैंपियनशिप पहली बार दिल्ली के बाहर हो रही है। पहले दिन पुरुषों और महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल होंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus