अमृतांशी जोशी, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज खराब हुई फसलों की स्थिति जानने के लिए खुद जमीन पर उतरेंगे। सीएम प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर रहेंगे। विदिशा और बीना में फसलों का जायजा लेंगे। हवाई और ज़मीनी दौरे के ज़रिए आंकलन करेंगे। इसके साथ ही किसानों से भी मुलाक़ात करेंगे। कल ही CM शिवराज ने अधिकारियों के साथ बैठक जैसे जल्द सर्वे करवाकर मुआवज़ा देने की कवायद शुरू करने के दिए निर्देश है।

सीएम शिवराज सुबह 9:50 बजे विदिशा पहुंचेंगे। ग्राम घुरदा, चठोली, पटवारी खेड़ी में दौरा करेंगे। विदिशा से 12:40 पर बीना पहुंचेंगे। ग्राम रुसल्ला में फ़सल नुक़सान का अवलोकन करेंगे। बीना से निकलकर 2:45 भोपाल लौटेंगे।

MP बोर्ड पेपर लीक मामला: इस जिले में केंद्राध्यक्ष समेत 3 शिक्षकों पर FIR, एक शिक्षिका निलंबित

मध्यप्रदेश बजट सत्र

मध्यप्रदेश विधानसभा बजट सत्र में आज भी सदन की कार्यवाही हंगामेदार रहने के आसार है। सदस्यों ने क़रीब 19 ध्यानाकर्षण कार्यवाही के दौरान चर्चा के लिए लगाए। BJP और कांग्रेस विधायक कई महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर ध्यान आकर्षित करते हुए नज़र आएंगे। प्रदेश में आवारा कुत्तों के काटने की घटनाओं को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा होगी। BJP विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया नगरीय प्रशासन मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे।

विधायक केपी सिंह केन्द्रीय सहकारी बैंकों में अनियमितता किए जाने को लेकर भी ध्यान आकर्षित करेंगे। पूर्व मंत्री पी सी शर्मा आयुष्मान कार्ड धारकों को इलाज न मिलने का मुद्दा उठाएंगे। पी सी शर्मा स्वास्थ्य मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे। कांग्रेस विधायक राकेश मवाई प्रदेश में निजी विश्वविद्यालयों की मान्यता समाप्त किये जाने के विषय को लेकर ध्यान आकर्षित करेंगे। BJP विधायक रामपाल सिंह सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभ मिलने को लेकर अपनी ही सरकार के मंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए नज़र आएंग। विधायकों द्वारा सदन में आज अलग अलग विषयों से जुड़े 34 आवेदनों की भी प्रस्तुति की जाएगी।

कैबिनेट बैठक

आज शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक होगी। यह बैठक मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में शाम 5:30 बजे विधानसभा में होगी। जिसमें कई अहम फ़ैसलों पर मुहर लग सकती है। फसल मुआवज़े और नुक़सान को लेकर भी कैबिनेट में चर्चा हो सकती है। सीएम मंत्रियों से उनके क्षेत्रों की रिपोर्ट भी ले सकते है।

प्रदेश में 184 नए अस्पताल बनाए जाएंगे। जिनमें एक हज़ार करोड़ की लागत आएगी। अस्पताल बनाए जाने को लेकर आज कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा। प्रस्ताव के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उन्नयन भी किया जाएगा । कैबिनेट में मध्यभारत हिन्दी सभा को हिंदी भवन के निर्माण के लिए 7 करोड़ रुपये की सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। साथ ही मध्य प्रदेश जल निगम द्वारा 9 नई परियोजना क्रियान्वयन इकाइयों के लिए नए पद सृजित किए जाने की मंज़ूरी पर चर्चा होगी।

कई अहम प्रस्तावों के साथ आगामी आने वाले केंद्रीय नेतृत्व और मंत्री के दौरे को लेकर भी CM मंत्रियों से चर्चा कर सकते हैं। ग़ौरतलब है कि गृह मंत्री अमित शाह 25 मार्च को छिंदवाड़ा आ रहे हैं और 27 मार्च को भोपाल पहुंच रहे हैं। सीएम शिवराज राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा मंत्रियों से आगामी कार्यक्रमों और दौरों को लेकर भी चर्चा कर सकते हैं।

भोपाल नगर निगम का बजट

भोपाल नगर निगम का बजट आज पेश किया जाएगा। तीन साल बाद महापौर बजट पेश करेंगी। इस बार का बजट 3200 करोड़ रुपए होने का अनुमान है। बजट में नीमच में प्रस्तावित सोलर-विंड प्रोजेक्ट का एजेंडा चर्चा में रखा गया है। ऐशबाग स्टेडियम का नाम भी पूर्व सांसद स्व. कैलाश नारायण सारंग के नाम से करने का प्रस्ताव है। गुफा मंदिर से सुल्तानिया इन्फ्रेंट्री लाइंस जाने वाली सड़क का नाम ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के नाम पर करने का प्रस्ताव रखा है। इसके अलावा महापौर कोटा, परिषद अध्यक्ष कोटा आदि भी बजट में होगा। बजट में विधानसभा वार भी विकास कार्य की राशि रखी जाएगी। बजट में न कोई नई योजना होगी और न ही कोई नया टैक्स होगा।

नहीं थम रही बारिश

प्रदेश में आज भी कई जिलों में ओलावृष्टि और बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। सागर, रीवा, ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में और नीमच, मंदसौर में ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। भोपाल, शहडोल, जबलपुर, नर्मदापुरम, चंबल संभागों के जिलों में बारिश के आसार है।

वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप का आगाज

राजधानी में आज वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप का ऑफिशियल आग़ाज़ होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुभारंभ करेंगे। कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में समारोह आयोजित किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ के अध्यक्ष श्लुसियानो रॉसी विशिष्ट अतिथि होंगे। सीएम एमपी के नये फाइनल हाल का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे। चैंपियनशिप में करीब भोपाल में 30 देशों के करीब 200 निशानेबाज हिस्सा ले रहे है।

MP Exclusive: ATS ने PFI के 23 सदस्यों के खिलाफ पेश की चार्जशीट, सभी पर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप

साथ ही शूटिंग रेंज के सामने बने 100 एकड़ मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का भी शिलान्यास होगा। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के राज्य खेल की मालखंभ प्लेयर शानदार परफॉर्मेंस देंगे। चैंपियनशिप देश की पहली 83 गुणा 27 मीटर एयरकंडीशंड इंडोर रेंज में होगी। तकनीकी सहयोग के लिए एसआईयूएस स्विटजरलैंड के 4 विशेषज्ञ भी भोपाल पहुंचे है। राजधानी में पहली बार इंटरनेशनल शूटिंग चैंपियनशिप आयोजित हो रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus