शब्बीर अहमद, भोपाल। लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस ने बड़ा एक्शन लिया है। दरअसल, विधानसभा चुनाव में पार्टी को नुकसान पहुंचाने वाले नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया है। कांग्रेस ने 79 नेताओं को निष्कासित और 150 को नोटिस जारी किया है। 10 दिनों में अंदर नोटिस का जवाब नहीं देने पर इन पर भी पार्टी कार्रवाई करेगी। अनुशासन समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया है।

शुक्रवार को एमपी कांग्रेस ने प्रदेश कार्यालय में अनुशासन समिति की बैठक बुलाई। इस मीटिंग में विधानसभा चुनाव में पार्टी के खिलाफ काम करने वाले पदाधिकारियों पर एक्शन लिया गया है। 79 नेता जो बागी होकर चुनाव लड़े थे या बागियों का साथ दिया था उन्हें निष्कासित किया गया। जबकि 150 नेताओं जिनके खिलाफ शिकायतें मिली थी, उन्हें नोटिस जारी किया है। 10 दिन के भीतर नोटिस का जवाब देना होगा नहीं तो इन पर भी कार्रवाई की होगी।

केरल में कुश्ती, दिल्ली में दोस्ती: शिवराज बोले- लेफ्ट और कांग्रेस मिलकर करते है क्राइम, करप्शन-कमीशन, मैं Kerala के बच्चों का भी मामा और बहनों का भाई

10 दिन के बाद बाद एक बार फिर अनुशासन समिति की बैठक होगी। इस दौरान गंभीर शिकायतों की जांच होगी। इसके बाद कुछ और नेताओं के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया जा सकता है। आपको बता दें कि पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में कांग्रेस नेताओं और प्रत्याशियों ने बागियों की शिकायत की थी।

रामलला को महाकाल की नगरी उज्जैन से भेंट: बाबा के दरबार से अयोध्या रवाना हुए 5 लाख लड्डू, CM मोहन ने PM मोदी को दिया धन्यवाद

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-