शब्बीर अहमद, भोपाल।  मध्‍य प्रदेश कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन के बाद अब प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी नई टीम बनाएंगे। लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए नई प्रदेश कार्यकारिणी में युवाओं को अधिक महत्व दिया जाएगा। अलबत्ता संगठन महामंत्री, कोषाध्यक्ष, कार्यालय प्रभारी सहित कुछ पदों पर वरिष्ठ नेताओं की नियुक्ति होगी। युवा कांग्रेस और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन में काम कर रहे प्रदेश पदाधिकारियों को आगे बढ़ाया जाएगा। नववर्ष में पटवारी सभी वरिष्ठ नेताओं से चर्चा के बाद प्रदेश इकाई के लिए नाम केंद्रीय संगठन को प्रस्तावित करेंगे।

MP NEWS : आचार संहिता में बंद हुई जनसुनवाई फिर होगी शुरू, आदेश जारी…

जीतू पटवारी ने युवा कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए प्रदेशभर में अपनी टीम बनाई थी। इनमें से कुछ को प्रदेश पदाधिकारी बनाया जाएगा। कमल नाथ सहित सभी वरिष्ठ नेताओं से विमर्श कर नाम तय किए जाएंगे। सूत्रों का कहना है कि पटवारी सबको साथ लेकर चलेंगे। वह केंद्रीय संगठन को प्रदेश इकाई के नाम प्रस्तावित करने से पहले पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं से विचार-विमर्श करेंगे। लोकसभा चुनाव को देखते हुए पूर्व विधायकों की भूमिका भी तय की जाएगी।

पहले CM फिर मंत्रिमंडल अब विभाग बंटवारे पर सियासत: कांग्रेस बोली- मलाईदार विभागों, वरिष्ठों का समीकरण बना गले की हड्डी, BJP ने किया पलटवार

बता दें कि प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह ने अपनी पहली बैठक में ही मंगलवार को प्रदेश इकाई भंग कर दी और जिला इकाइयों को भी आगामी आदेश तक काम करते रहने के लिए कहा यानी परिवर्तन जिला और ब्लाक स्तर पर भी होगा। उधर, संगठन ने तय किया है कि अब नए चेहरों को आगे लाया जाए। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus