भोपाल। मध्यप्रदेश में शासन-प्रशासन की सख्ती के बाद भी कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। वहीं लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन सख्ती के साथ नहीं कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण रोकने प्रदेश शासन ने नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। इसके बाद भी कई शहरों में नए एक्टिव केस सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो पिछले 24 घंटे में कई नए केस मिले हैं। इंदौर में 22 और भोपाल में 12 मरीज मिले। इस तरह इन दोनों शहरों को मिलाकर ही पिछले 24 घंटे में 34 नए मामले सामने आए। राहत वाली बात यह है कि शनिवार को पूरे प्रदेश के विभिन्न जिलों में नए केस कम मिले।

सागर बुंदेलखंड मेडिकल कालेज में आज कोई मरीज पॅाजिटिव नहीं है। मात्र एक संदिग्ध मरीज भर्ती है। जिले में शनिवार को कोरोना पॅाजिटिव की शून्य रिपोर्ट है। बड़वानी जिले में शनिवार को पुन: कोरोना पॅाजिटिव की रिपोर्ट शून्य प्राप्त हुई है। इस दौरान 848 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिता सिंगारे से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में कोरोना वायरस प्रभावित पाये गये 8456 लोगों में से 8279 लोगों को उपचार के बाद कोरोना वायरसमुक्त हो जाने पर घर भेज दिया गया है। दो लोगों का इलाज चल रहा है।

अनूपपुर जिले में आज 621 कोविड-19 टेस्ट हुए, जिसमें पॉजिटिव केस-0 और एक्टिव केस-1 है। नीमच और रतलाम लेब से कुल 520 सैंपल की रिपोर्ट आई है जिसमें सभी निगेटिव है। खंडवा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों संख्या 1 और एक्टिव केस 1, एक केस होम आइसोलेशन के है। शहडोल मेडिकल कालेज में आज कोई मरीज पॅाजिटिव नहीं है। शहडोल में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं है। छतरपुर में 3 नवंबर के बाद से आज तक की तारीख तक कोई भी पॉजिटिव केस नहीं है। इसी तरह खरगोन में भी कोई पॅाजिटिव केस नहीं है। हरदा में शनिवार को जिले में 70 केंद्रों पर 850 लोगों को लगाई गई है कोरोना वैक्सीन।

टीकाकरण अधिकारी डॉ जयसिंह कुशवाह ने बताया कि शनिवार को जिले में कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत शाम 7 बजे तक 850 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। डॉ कुशवाह ने बताया कि जिले में आज दिनांक तक कुल 8 लाख 2,146 डोज लगाई जा चुकी है। जिसमें 4 लाख 13,033 लोगों को प्रथम डोज एवं 3 लाख 89,123 लोगो को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। श्योपुर जिले में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं है। नरसिहपुर में भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं है।

मंदसौर में 5 माह बाद एक केस
मंदसौर में 5 माह बाद आया कोरोना का पहला मामला। स्वास्थ्य विभाग से जारी हुई रिपोर्ट में मिला कोरोना का एक केस। विदेश से आया व्यक्ति आया कोरोना पॉजिटिव। फिलहाल मरीज में कोरोना के कोई लक्षण नहीं है। संपर्क में आये व्यक्तियों को क्वारेंटाइन कर सैंपल लिए गए। दतिया जिले में तीसरी लहर की दस्तक से दक्षिण अफ्रीका से 5 दिन पहले लौटे शंकर कालोनी के एक परिवार की बेटी संक्रमित पाई गई है। उसे होम आइसोलेट किया गया है। सिंगरौली में एख नए पॉजिटिव केस मिले। आज 483 सैंपल लिए गए। सभी निगेटिव मिले। इटारसी में कोरोना का एक भी मरीज नहीं है। धार जिले में पॉजिटिव मरीज की संख्या 1 बताई गई है। उज्जैन में आज फिर 5 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए है। एक्टिव केस 18 हुए। सभी के ओमिक्रान टेस्ट दिल्ली भेजे गए हैं। रिपोर्ट आना बाकी है। आगर मालवा में कोरोना का कोई मरीज नहीं है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus