मनोज यादव, कोरबा। छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. जिले के हरदीबाजार पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भिलाईबाजार में घटना घटी है. सरेराह दो लोगों ने नर्स को खींचकर स्कार्पियो में अपहरण कर ले भागे हैं. इसके पहले गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू की मीटिंग थी. इधर एक नर्स का अपहरण हो गया है. इसको लेकर लोगों में आक्रोश है.

बताया जा रहा कि भिलाईबाजार पीएचसी में कार्यरत नर्स (एएनएम) ओम साहू रात की शिफ्ट में स्कूटी पर सवार होकर अस्पताल जा रही थी. इस दौरान अस्पताल के मुख्य द्वार के अंदर स्कूटी को ले जाने के लिए सड़क से उतर रही थी कि वहां तेज रफ्तार से सफेद रंग की एक स्कार्पियो पहुंची और स्कूटी को टक्कर मारकर गिरा दिया.

स्कूटी और नर्स के गिरते ही स्कार्पियो से दो लड़के निकले और बड़ी तेजी से नर्स को अपने कब्जे में लेकर स्कार्पियो में सवार होकर हरदीबाजार की ओर भाग निकले. घटनाक्रम से हड़बड़ाए अस्पताल स्टॉफ ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. स्कार्पियो की धर-पकड़ के लिए पुलिस ने नाकाबंदी की शुरू की है. घटना के बाद काफी संख्या में ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे हैं. ग्रामीणआरोपियों की जल्द पकड़ने की मांग  कर रहे हैं.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला