मध्यप्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद है। जबलपुर (jabalpur) में बेखौफ बदमाशों ने एक संगीत कार्यक्रम (Music program) के दौरान एसडीएम (SDM) पर हमला कर दिया। इसी तरह ग्वालियर (Gwalior) शहर में एटीएम कटर मेवाती गैंग (ATM cutter mewati gang) की बड़ी साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया।

कुमार इंदर जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में एसडीएम ऋषभ जैन पर हमले का सनसनीखेज मामले में ग्वारीघाट थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार 26 जनवरी को रात में बदमाशों ने एसडीएम पर हमला कर दिया था। बताया जाता है कि मशहूर गायक सोनू निगम के कार्यक्रम में घुसने के दौरान वारदात हुई थी। बिना पास के एंट्री रोकने पर एसडीएम पर हमला कर दिया था। बिना पास के अंदर जाने से रोकने पर 3 आरोपियों ने पत्थर मारा था। इस हमले में सरकारी वाहन को क्षति पहुंची है।

फर्जी नंबर वाले कार छोड़कर भागे मेवाती गैंग के बदमाश

कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश में एटीएम (ATM) कटर मेवाती गैंग की बड़ी साजिश नाकाम हो गई है। ग्वालियर पुलिस ने मामले में बड़ी कार्रवाई की है। जिले में एटीएम कटिंग के लिए आई मेवाती गैंग की गाड़ी को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस को देख कार छोड़कर बदमाश भाग खड़े हुए। मौके पर मिली गाड़ी में एटीएम काटने का सामान पुलिस ने बरामद किया है।

Read More: पति की हत्या कर शव को सेफ्टी टैंक में दफनाया: 6 साल बाद कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा, इधर दादा की हत्या करने वाले 2 आरोपियों को आजीवन कारावास

गाड़ी का नम्बर भी फर्जी निकला है। जंगलों की ओर भागे बदमाशों की तलाश जारी है। ग्वालियर क्राइम ब्रांच काफी समय से आरोपियों के पीछे लगी थी। ग्वालियर में आरोपियों ने 1 घंटे में 53 लाख रुपए एटीएम काट कर निकाले थे। पुलिस ने कुछ दिन पहले ही मुख्य आरोपी सहित 8 लाख रुपये बरामद किया था। पनिहार थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान यह कार्रवाई की गई।

मकान को लेकर पथराव

शहर में मकान विवाद को लेकर पथराव और फायरिंग की घटना हुई है। हजीरा थाना क्षेत्र के लाइन नंबर 12 में पथराव और फायरिंग का वीडियो भी सामने आया है। भगत सिंह त्यागी नाम के बुजुर्ग के मकान पर दबंगों ने कब्जा किया है।
गजेन्द्र जाट ने‌ अपने परिजनों के साथ बुजुर्ग पर पत्थरों और बंदूक से हमला किया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus