कमल वर्मा, ग्वालियर। ग्वालियर में EOW में पदस्थ प्रधान आरक्षक की मां के साथ लूट का मामला सामने आया है। जहां बाइक सवार बदमाशों ने बुजुर्ग महिला पर पत्थर से हमला कर सोने के गहने समझकर आर्टिफिशियल गहनों की लूट कर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची और घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेज बाइक सवार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
दरअसल, ग्वालियर के कंपू थाना क्षेत्र शिवाजी नगर में रहने EOW में पदस्थ प्रधान आरक्षक राजवीर सिंह भदोरिया की 81 वर्षीय मां शांति देवी आमखो पहाड़ी स्थित बुरी माता के मंदिर पर गई हुई थी। मंदिर के दर्शन कर वह घर की तरफ लौट रही थी कि तभी झाड़ियां के पास खड़े तीन से चार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और झाड़ियां में खींच कर ले गए।
यह भी पढ़ें: रेलवे पुलिया से कूदकर युवक ने किया सुसाइड: घटना से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
जब बुजुर्ग महिला ने विरोध किया तो बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की और पत्थर से हमला कर दिया। जिसमें बुजुर्ग महिला घायल होकर जमीन में गिर गई इसके बाद बदमाशों ने उनके हाथों में पहने पीतल के कंगन सोने की समझकर लूट लिए और मौके से फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद घायल महिला किसी तरह झाड़ियां से बाहर आई और मदद की गुहार लगाई। वहां गुजर रहे राहगीरों ने घायल बुजुर्ग महिला को देख तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।
यह भी पढ़ें: बहू को नाचने से मना करना पड़ा भारी: पोते ने फावड़े से किया वार, फिर बहू और बेटे ने मिलकर उतारा मौत के घाट
सूचना मिलते ही कंपू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा में भर्ती कराया है। जहां महिला का इलाज चल रहा है फिलहाल पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें