इंदौर। सोशल मीडिया पर महिलाओं से दोस्ती कर लाखों रुपये ठगी का मामला सामने आया है. दिल्ली साइबर सेल की पुलिस ने आरोपी विदेशी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को पुलिस पड़क कर इंदौर ले आई है. यहां की साइबर सेल की पुलिस उससे पूछताछ करेगी. पूछताछ में कई महिलाओं से ऑनलाइन ठगी का खुलासा हो सकता है.

इसे भी पढ़ें: शहर में दहशत फैलाने के पहले 6 बदमाश धरे गए, 7 पिस्टल के साथ कारतूस भी बरामद, क्राइम ब्रांच की कार्रवाई

आरोपी युवक नाइजीरियन
जानकारी के अनुसार आरोपी नाइजीरियन युवक सोशल मीडिया पर पहले महिलाओं दोस्ती करता था. दोस्ती होने के बाद अपने अपनी झांसे में लेकर करोड़ों रुपए के उपहार को लाखों में भेजने का लालच देता था. उसके बातों में फंसने के बाद महिलाओं से अलग-अलग खातों में आनलाइन रुपए ट्रांसफर करवा लेता था. रुपए मिलने के बाद भी उपहार नहीं मिलने पर ऑनलाइन ठगी का खुलासा हुआ.

इसे भी पढ़ें: इसे भी पढ़ें: कमलनाथ का शिवराज पर तंज, कहा- CM जेब में लेकर चलते हैं झूठे नारियल, कहीं भी फोड़ देते हैं

राज्य साइबर सेल टीम पहुंची थी दिल्ली
इसकी शिकायत पीडि़त महिलाओं ने राज्य साइबर सेल से की थी. राज्य साइबर सेल के एसपी जितेंद्र सिंह ने बताया कि राज्य की टीम मामले की जांच करते हुए दिल्ली पहुंची. दिल्ली से आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस इंदौर लेकर आई है। साइबर टीम उससे पूछताछ में जुटी है ताकि अन्य महिलायों से हुई ठगी का खुलासा हो सके.

read more- Coronavirus Effect: Maharashtra Migrant Workers Heads home Amid Fears of Another Lockdown

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें