बीडी शर्मा,दमोह। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के बाल शिशु गृह में 3 बच्चों का धर्मांतरण करा दिया गया था. अब दमोह जिले में बच्चों का स्वागत हिन्दू धर्म पंडितों ने वेद मंत्रों से किया. उन्हें वापस हिंदू में लाया गया. बाल संरक्षण आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो रायसेन दौरे पर पहुंचे थे, तब धर्म परिवर्तन का खुलासा हुआ था.

दरअसल दो लड़की और लड़का समेत तीनों बच्चे मूल रूप से दमोह जिले के रहने वाले हैं. उनको धर्म परिवर्तन कर रायसेन जिले के शिशु बाल गृह में रखा गया था. दमोह से बच्चों के पिता बाल कल्याण समिति रायसेन पहुंचे. जिनको वापस दमोह ले आया गया है. जहां हिन्दू धर्म पंडितों ने वेद मंत्र उच्चारण कर बच्चों ने हिंदू धर्म अपनाया.

क्रिश्चियन मिशन के बाल गृहों में धर्मांतरणः राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष ने दर्ज कराई FIR, बच्चों को दी जा रही थी क्रिश्चन पहचान

बच्चों के पिता हरपाल सिंह ने बताया कि 3 साल पहले तीनों बच्चे अपनी मां के साथ भोपाल गए थे. मां की दिमागी हालात ठीक नहीं होने के कारण भोपाल में बच्चे कही गुम हो गए थे. भोपाल CWC ने बच्चों को रायसेन CWC को सौंपा था. जिसके बाद बच्चों को रायसेन जिले के गौहरगंज में संचालित गोदी शिशु गृह भेजा गया.

MP के शिशु गृह में धर्मांतरण: बाल संरक्षण आयोग के निरीक्षण में 3 बच्चों का बदला मिला नाम, संचालक पर FIR के निर्देश

बाल गृह संचालक ने अपनी मर्जी से बिना CWC की अनुमति के बच्चों के आधार कार्ड बनवा दिए. जिसमें बच्चों का नाम हिन्दू की जगह मुस्लिम लिखवा दिया. बाल संरक्षण आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो रायसेन दौरे पर पहुंचे थे, तब मामले का खुलासा हुआ था. अब आयोग की निगरानी में रायसेन DPO मामले की जांच कर रहे हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus