आकिब खान, दमोह। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर दल बदल की राजनीति का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में दमोह में भाजपा को एक बड़ा झटका लगा है। हटा विधानसभा से बीजेपी नेता और दमोह के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल ने प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र होकर काम करेंगे।
शिवचरण पटेल ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के नाम दिए इस्तीफे में पारिवारिक कारणों और चुनाव प्रचार में जाने में असमर्थता जताते हुए पार्टी छोड़ने की बात कही है। वहीं मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने संगठन और भाजपा परिवार द्वारा कार्यकर्ताओं के तिरस्कार किए जानें की भी बात कही है। शिवचरण पटेल का आरोप है कि पिछले एक साल से कई लोगों की उपेक्षा की जा रही थी। इसलिए लोग परिवार से दूर होते जा रहे, अव वह स्वतंत्र रूप से कार्य कर सकेंगे।
हालांकि उन्होंने किसी अन्य राजनीतिक दल और पार्टी की सदस्यता से इनकार किया है। बता दें कि विगत दिनों बसपा प्रत्याशी भगवानदास चौधरी के समर्थन में प्रचार करते हुए वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसके बाद शिवचरण पटेल चर्चा में आए। गौरतलब है कि केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल के करीबी मानें जाने वाले शिवचरण पटेल कुर्मी क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष भी है, जो वर्ग विशेष में खासा प्रभाव रखते हैं। लिहाजा इनके पार्टी छोड़ने से भाजपा को नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक