रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए दो हफ्ते का समय बचा है। ऐसे में प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। चुनावी समर में जनता से संवाद स्थापित करने के लिए नेता नित नए प्रयोग करते नजर आ रहे हैं। इस बीच कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व वन मंत्री उमंग सिंघार का अनोखा अंदाज देखने को मिला है। जहां वे चुनाव प्रचार के दौरान कबड्डी के दंगल में उतर गए।

धार जिले कि गंधवनी विधानसभा के ग्राम बड़दा में पूर्व वन मंत्री व कांग्रेस प्रत्याशी उमंग सिंघार ने खिलाड़ियों के साथ कबड्डी खेली। कबड्डी खेलकर खिलाड़ी भी उनके साथ में बड़े खुश नजर आए। वहीं उमंग सिंघार ने कहा कि विधानसभा के चुनावी दंगल के बीच खिलाड़ियों के साथ कबड्डी खेलकर मैंने चुनावी दंगल का ऐलान किया है।

वोट की खातिर कुछ भी करेगा ? मतदाताओं को लुभाने हर हथकंडे अपना रहे प्रत्याशी, कोई गोबर से लिपाई तो कोई होटल में बना रहा चाय

पूर्व मंत्री उमंग ने कहा कि जिस तरह कबड्डी के खेल में आप पर हमला कही से भी हो सकता है, वैसे ही चुनावी दंगल में भी विरोधियों का हमला होते रहता है, लेकिन कबड्डी के खेल में जैसे खिलाड़ी अपनी सूझबूझ से खेल को जीतता हैं, वैसे मैं भी इस चुनावी दंगल में सूझबूझ के साथ जीतूंगा।

MP ELECTION 2023: कुछ माने तो कुछ अड़े रहे, बीजेपी-कांग्रेस के बागियों की स्थिति साफ, जानिए किसने नाम लिया वापस और कौन अब भी लड़ रहा चुनाव ?

MP Assembly Election 2023: एक क्लिक में प्रत्याशियों की सूची, यहां देखिए BJP-CONGRESS, AAP, BSP-SP उम्मीदवारों की लिस्ट…

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus