बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है। प्रदेश के मौसम में हुए बदलाव की वजह कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश (Rain) हो रही है। इस बीच दमोह (Damoh) के एक मैरिज गार्डन (Marriage Garden) में तेज आंधी के चलते पंडाल (Pandal) गिर गया। इस घटना में 8 से अधिक लोग घायल हुए है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक युवक की हालत गंभीर होने पर उसे जबलपुर (Jabalpur) रेफर किया गया है।

MP में अवैध मैरिज गार्डन: अनुबंध खत्म होने के बाद भी धड़ल्ले से चर रहा काम, मेला प्राधिकरण का करोड़ों रुपए बकाया, संभागायुक्त बोले- खाली कर की जाएगी कुर्की

जानकारी के मुताबिक, जबलपुर नाका चौकी के पास महावीर मैरिज गार्डन (Mahavir Marriage Garden) में रविवार की रात शादी समारोह का आयोजन किया जा रहा था। इस दौरान अचानक तेज आंधी चलने लगी। जिससे शादी का पंडाल गिर गया। इस दौरान मंच में मौजूद लोग चपेट में आ गए। इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं। एक युवक की हालत गंभीर होने के चलते उसे जबलपुर रेफर किया गया है। 8 घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि मैरिज गार्डन में सुरक्षा के इंतजाम नहीं है।

MP WEATHER ALERT: मानसून की दस्तक के बाद बारिश का दौर, प्रदेश में अगले 4 दिन भारी बारिश का रेड अलर्ट

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus