बीडी शर्मा, दमोह। कभी आंटे में नमक बराबर रिश्वत लेने की वकालत करने वालीं विधायक रामबाई ने इस बार एक ‘रिश्वतखोर’ सरपंच पति को ‘जनसुनवाई’ के दौरान ना केवल जमकर फटकार लगाई, बल्कि ग्रामीणों से ली गई घूस के रुपए वापस भी दिलवाए।

EOW ने पूर्व बिशप पीसी सिंह का खोला काला चिट्ठा: कोर्ट में पेश किया 4 हजार से ज्यादा पन्नों का चालान

दरअसल, हमेशा सुर्खियों में रहने वाली दमोह जिले की पथरिया विधानसभा से विधायक राम बाई परिहार घूघरा पंचायत के घूघरा कलां गांव में चौपाल लगाकर जनसुनवाई कर रही थीं। इस दौरान कई महिला हितग्राहियों ने विधायक से सरपंच पति के खिलाफ शिकायत की। हितग्राहियों ने बताया कि सरपंच पति द्वारा प्रधानमंत्री आवास के लिए पैसों की मांग की जाती है। पैसे ना देने पर आवास को निरस्त करवाने एवं किस्त रुकवाने की धमकी दी जाती है। जिससे विधायक रामबाई भड़क गईं। उन्होंने तुरंत सरपंच पति को बुलाया और ग्रामीणों से ली गई घूस के रुपए वापस दिलवाए।

MP में भैंस चोरों का आतंक, VIDEO: दीवार तोड़कर बाड़े से ले गए 3 भैंस, पीछा करने पर मालिक पर किए हवाई फायर

आटे में नमक बराबर रिश्वत की कर चुकी हैं वकालत

बता दें कि विधायक रामबाई का पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें कुछ लोगों ने उनसे रिश्वत लिए जाने की शिकायत की थी। तब उन्होंने कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि एक हजार रुपए तक की रिश्वत लेने में कोई बुराई नहीं है। आटे में नमक बराबर रिश्वत चलती है। लेकिन 10 हजार लेना गलत है।

दबंग विधायक रामबाई ने पहले रिश्वत लेने के सिखाए गुर, बवाल बढ़ा तो बोली- देश में ऐसा कौन सा अधिकारी है जो घूस नहीं लेता

दबंग विधायक रामबाई सिखा रही सरकारी कर्मचारियों को रिश्वत लेने के गुर, VIDEO हुआ वायरल

पन्ना की रत्नगर्भा धरती ने रातोंरात बनाया लखपति: मजदूर को मिला 10 लाख का हीरा, जमीन बेचकर लीज पर ली थी खदान

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus