बीडी शर्मा, दमोह। दमोह जिले (Damoh) में झोपड़ी में आग लगने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। खाना बनाने समय चूल्हे से आग भकड़ गई। इस दौरान अंदर मौजूद दोनों बच्चों की जलकर मौत गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटना स्थल को निरीक्षण कर जांच करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देने की बात कहीं है।
जानकारी के मुताबिक जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत झिरागांव में भगवानदास रावत के घर में पत्नी खाना बना रही थी। इस बीच पत्नी जानकी पानी भरने के लिए बाहर चली गई। अनाचक चूल्हे से आग भड़क गई, जिससे घर में सो रहे दो मासूम बच्चे रितिका उम्र 3 साल और बाबू 3 माह की आग की चपेट में आने से जलकर मौत हो गई। जब तक आसपास के ग्रामीण दौड़ कर आते तब तक झोपड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी।
इंदौर के सरकारी अस्पताल में मरीज ने लगाई फांसीः दो बार ऑपरेशन के बाद काटना पड़ा था पैर
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसपी राकेश कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। पूरे मामले की एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने पीड़िता परिवार की मदद करने की भी बात कहीं और प्रशासन की ओर से उचित आर्थिक सहायता का आश्वासन दिया। इस घटना के बाद से घर में मातम पसरा हुआ है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक