बीडी शर्मा, दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह में जल शक्ति राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल का अनोखा अंदाज देखने को मिला। उन्होंने अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को ना केवल अपने हाथ से भोजन परोसा, बल्कि खाने के बाद जूठे पत्तल भी उठाए। उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

बीजेपी नेता पर FIR: मारपीट और प्रताड़ित करने पर पत्नी ने दर्ज कराया केस, वसूली के भी लग चुके हैं आरोप

दरअसल, केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जल शक्ति राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल दमोह के बजरिया वार्ड बड़ापुरा में रविवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के मौके पर आयोजित समरसता भोज में शामिल हुए। जहां उन्होंने सबसे पहले अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को अपने हाथों से भोजन परोसा और उनके जूठे पत्तलों को भी उठाया, इसके बाद भोजन किया।

रामेश्वर शर्मा पर FIR दर्ज करने की मांग: कांग्रेस नेताओं ने थाने में दिया आवेदन, बीजेपी MLA ने आरिफ मसूद को बताया था सिमी का सदस्य

इस दौरान केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शों को मानते हुए हर वर्ग को साथ लेकर चलना है, इसलिए आज वे इस भोजन में शामिल हुए हैं। इस दौरान वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन के अध्यक्ष राहुल सिंह समेत कई भाजपा नेता भी मौजूद रहे।

गोली लगने से 10 साल के बच्चे की मौत: पिता ने पड़ोसी पर बेटे को गोली मारने का लगाया आरोप, जांच में जुटी पुलिस

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus