रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दतिया (Datia) में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने पेट्रोल पंप में डकैती की योजना बनाते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों से एक राइफल और चोरी का सामान भी बरामद किया है।

गांव की बेटी का CRPF में चयन: ट्रेनिंग पूरी कर घर आई, ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

पेट्रोल पम्प पर डकैती की बना रहे थे योजना

दरअसल, पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश जंगल में राज पेट्रोल पम्प में डकैती की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर एसपी ने जिगना पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस काराहार के जंगल में दबिश देकर 2 आरोपियों को पकड़ लिया, जबकि 3 आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग गए। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने एक रायफल भी बरामद की है।

प्रेमी जोड़े ने मौत को लगाया गले: एक साथ फांसी के फंदे पर झूलकर दे दी जान, 15 दिन से थे लापता

पूछताछ में चोरी का किया खुलासा

आरोपियों ने पूछताछ में उदगवां में कामता दुबे के घर 16 अप्रैल को हुई चोरी की 1 वारदात भी कबूली है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी का सामान को भी बरामद कर लिया है। बड़ौनी एसडीओपी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की गई है। पूछताछ में आरोपियों ने उदगवां गांव में चोरी करने की बात स्वीकार की है। अभी आरोपियों से और पूछताछ की जा रही है, जिससे और भी खुलासे हो सकते हैं।

भस्म आरती अनुमति के नाम पर ठगी: मंदिर के कर्मचारी समेत 7 गिरफ्तार, दिल्ली के श्रद्धालुओं को गिरोह ने बनाया था शिकार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus