बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ तौर पर जाहिर हो रहा है कि जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव के लिए किस कदर पैसों का लेन देन हुआ है। वीडियो में अध्यक्ष पद की एक उम्मीदवार के बेटे ऋषि लोधी कह रहे हैं कि वोट देने के लिए हमने सभी सदस्यों को सबको 20-20 लाख रुपए दिए। लेकिन द्रगपाल ने ब्लैकमेल कर और पैसे ले लिए। वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है।
दरअसल, दमोह के दतला गांव में लोधी समाज की पंचायत बैठी थी। पंचायत जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में दिए हुए पैसों को वापस लेने के लिए आयोजित की गई, इसमें जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव हारीं जमनाबाई देशराज सिंह लोधी के बेटे ऋषि लोधी जिला पंचायत सदस्य द्रगपाल लोधी पर पैसे वापस ना करने के आरोप लगा रहे हैं। वीडियो में ऋषि लोधी कह रहे हैं कि मां को वोट देने के लिए उनने सभी जिला सदस्यों को 20-20 लाख रुपए दिए थे पर द्रगपाल ने उसे ब्लैकमेल कर और पैसे लिए। लेकिन ऋषि लोधी की मां अध्यक्ष नहीं बन पाईं। जिससे वो पैसे वापस मांग रहे हैं। ऋषि लोधी 20 लाख रुपए छोड़ने तैयार है पर ऊपर के सारे पैसे वापस लेना चाहता हैं। इस पर द्रगपाल ने रुपए देने से मना कर दिया। उनका कहना है कि ऋषि की मां को वोट देने के एवज में रुपए लिए थे और वोट भी दिया है। यही वजह है कि समाज की पंचायत बुलाई गई।
खास बात यह रही कि पंचायत में पंच की भूमिका निभाने पूर्व विधायक और वर्तमान कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के अध्यक्ष राहुल सिंह मौजूद थे। पूर्व में जब राहुल सिंह पार्टी बदल कर बीजेपी में आए थे तो इसी द्रगपाल लोधी द्वारा उनके ऊपर स्याही फेंकने और चप्पल की माला पहनाने का प्रयास किया गया था। और उसी के भ्रष्टाचार पर फैसला देने के लिए राहुल सिंह यहां पर मौजूद थे। कुल मिलाकर राजनीति के पर्दे के पीछे की हकीकत आज इस वीडियो में सामने आई है। हालांकि लल्लूराम डॉट कॉम वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Crime News: MPEB में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, 2 इंजीनियर गिरफ्तार
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक