शब्बीर अहमद, भोपाल। पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों ही आरोपी इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। आरोपी बड़े ही शातिरआना अंदाज में ठगी की वारदात को अंजाम देते थे।

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान: कहीं सांसद-विधायक का विरोध, तो कहीं विधायक ही सुना रहे अपनी पीड़ा

भोपाल साइबर पुलिस ने MPEB में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो आऱोपियों को इंदौर से गिरफ्तार किया है। आरोपी शुभम पिछोड़े और आकाश पटेल पुलिस की गिरफ्त में आए हैं। दोनों ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है।

सरकारी क्वार्टर में लड़की लाकर रंगरलियां मना रहा था आरक्षक, लोगों ने जताया विरोध, लाइन अटैच

इस तरह बेरोजगारों को बनाते थे निशाना

दोनों ने आरोपी शुभम पिछोड़े और आकाश पटेल ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। आरोपी बेरोजगारों का डाटा एकत्रित कर फोन लगाकर नौकरी लगवाने का झांसा देते थे। आरोपियों ने भोपाल की एक युवती से नौकरी दिलवाने के नाम पर 2 लाख 20 हजार लिए। लेकिन जब उसे नौकरी नही मिली तो पीड़ित लड़की ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज करा दी।

LALLURAM.COM की पड़ताल में खुलासा: MP में कागजों में चल रहे कई नर्सिंग कॉलेज, नियमों को ताक पर रखकर दी गई मान्यता, पढ़िए पूरी खबर

शिकायत मिलने पर पुलिस साइबर सेल की मदद से आरोपियों को इंदौर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी बरामद हुए है। पूछताछ में और कई खुलासे होने की संभावना है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus