सिंगरौली/मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान चलाया जा रहा है। कहने को तो यह जनता की सेवा का अभियान है, लेकिन सिंगरौली जिले में ग्रामीणों ने अपनी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में सांसद और विधायक का जमकर विरोध किया। वहीं टीकमगढ़ में विधायक राकेश गिरी ने अपनी पीड़ा सुनाते हुए कहा कि राशन देने वाले अधिकारी हमारी बात नहीं सुनते, जिसके बाद मंत्री ने कलेक्टर को कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

सागर-बीना से कटनी मुरवारा ट्रेन का शुभारंभ: सांसद ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, इधर ट्रेनों की लेटलतीफी पर छात्रों का फूटा गुस्सा

सिंगरौली में सांसद और विधायक का जमकर विरोध

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में शामिल होने पहुंची सांसद रीति पाठक और चितरंगी विधायक अमर सिंह का ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया गया। जिसके बाद पुलिस ने वह से सभी को हटाया। कार्यक्रम खत्म होने से पहले ही सांसद वह से रवाना हो गई। यह पहली बार नहीं जब ग्रामीणों ने विधायक और सांसद का विरोध कियो हो, इसके पहले भी देवसर विधायक के खिलाफ नारेबाजी की थी।

बिजली कंपनी का अजीब फरमानः ट्रांसफॉर्मर फेल तो होगा एक्शन, JE-AE से रिपेयरिंग राशि होगी वसूल, कर्मचारी संगठनों ने बताया तानाशाही निर्णय

पूरा मामला मोरवा थाना क्षेत्र के गोरबी चौकी बाजार का है। जहां क्षेत्र में सड़क, नाली, पानी, बिजली जैसी मूलभूत समस्याओं का अभाव है। जिसे लेकर ग्रामीणों ने सांसद और विधायक का विरोध किया। ग्रामीणों ने कहा कि जब काम ही नहीं किया तो वोट क्यों देंगे। अगली बार ऐसे सांसद और विधायक को सबक सिखाएंगे।

टीकमगढ़ में विधायक ने सुनाई पीड़ा, मंत्री ने कलेक्टर को दिया ये निर्देश

टीकमगढ़ के मवई गांव में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी ने मंच से मंत्रियों के सामने अपनी पीड़ा सुनाने लगे। उन्होंने कहा कि गरीब लोग राशन के लिए परेशान हो रहे हैं। उनकों मिलने वाला राशन नहीं दिया जा रहा है। जब इस संबंध में अधिकारियों से बात की जाती है तो वे धमकियां देते है और कहते हैं, जो करना है कर लो।

दिलचस्प चुनावः सत्ता की मलाई के लिए धुर विरोधी कांग्रेस-हिंदू महासभा साथ-साथ, यहां कांग्रेस का अध्यक्ष तो हिंदू महासभा का बना उपाध्यक्ष

इस मामले में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि ऐसे अधिकारियों को तुरंत हटाया जाए और इनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। विधायक राकेश गिरी ने पंचायत में खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी होने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता भंडार के संचालक खाद्य विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से राशन की कालाबाजारी कर रहे हैं। विधायक ने दोनों मंत्रियों से राशन वितरण में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। जिसके बाद मंत्री मोहन यादव ने कलेक्टर को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus