दिनेश शर्मा, सागर/न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्यप्रदेश में एक ओर जहां ट्रेनों का शुभारंभ कर यात्रियों को सुविधा मुहैया कराई जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ ट्रेनों की लेट लतीफी के चलते छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। नाराज छात्रों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

जल्द होगा शताब्दी का स्टॉपेज

सागर-बीना से कटनी के बीच ट्रेन चलाने की मांग लंबे समय से चली आ रही थी। इसके तहत शुक्रवार सांसद राजबहादुर सिंह ने गाड़ी संख्या 61611 बीना-कटनी मुरवारा ट्रेन की शुरुआत की। सांसद ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और यात्रियों के साथ सागर तक यात्रा भी की। इस दौरान बीजेपी जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया, विधायक महेश राय, नगरपालिका अध्यक्ष लता सकबार समेत रेलवे के एडीआरएम मौजूद रहे।

दिवाली पर रेलवे का यात्रियों को तोहफाः वेटिंग लिस्ट क्लीयर करने ट्रेनों में बढ़ाई गई सीट्स और एक्स्ट्रा कोच

ट्रेन की शुरुआत के पहले ही दिन 550 से ज्यादा टिकट बिके। वहीं सांसद राजबहादुर सिंह ने कहा कि जल्द ही बीना में शताब्दी ट्रेन का स्टॉपेज होगा। बीना अब छोटा शहर नहीं, बल्कि महानगर का रूप लेता जा रहा है।

अनूपपुर में ट्रेनों की लेट-लतीफी के चलते छात्रों का प्रदर्शन, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

अनूपपुर में ट्रेनों के लेट परिचालन से नाराज एमएसटी संघ समेत छात्रों और आमजनों ने विरोध जताया है। ट्रेनों के परिचालन सुचारू रूप से नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

MP के नर्सिंग कॉलेजों को बड़ी राहत: हाईकोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाया स्टे, फिलहाल कॉलेजों की नहीं होगी CBI जांच

दरअसल, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया से होकर गुजरने वाली लगभग सभी यात्री ट्रेन अपने निर्धारित समय से रोजाना लेट चल रही है। जिससे छात्रों की पढ़ाई, कामकाज लोगों और व्यापारी समेत आमजन का समय बर्बाद हो रहा है। नाराज एमएसटी संघ और छात्रों ने नारेबाजी कर विरोध जताया और स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंप ट्रेन सुचारू रूप से परिचालन की मांग की। छात्राओं ने कहा कि यदि व्यवस्थाएं नहीं सुधरी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus