रवि रायकवार, दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया (Datia) में आवारा मवेशियों को बचाने के लिए एक शख्स ने आगे आकर प्रशासन को प्रस्ताव दिया है। गौसेवक ने प्रशासन को प्रस्ताव दिया है कि उन्हें जगह उपलब्ध करवाई जाए जिससे वे 1 हजार मवेशियों के लिए गौशाला खोल कर उनके दाना-पानी और रहने का इंतजाम कर सकेगा। उनकी मानें तो प्रशासन उनके प्रस्ताव में रुचि नहीं दिख रहा है।

शहर की सड़कों पर हर जगह आवारा मवेशी दिख जाएंगे। ये मवेशी ट्रैफिक में बाधक बनने के साथ ही साथ दुर्घटनाओं का कारण भी बनते हैं। वहीं आए दिन भूख-प्यास से मवेशियों की मौत भी हो जाती है। ऐसे मवेशियों को बचाने के लिए शहर का ओमप्रकाश पंजवानी आगे आया हैं। मामले को लेकर वे नगरपालिका सीएमओ से लेकर जनपद और जिला पंचायत के सीईओ से कई बार मिल चुके हैं। कहा है कि हमें जगह उपलब्ध करवाएं हम एक हजार मवेशियों के लिए गौशाला खोलकर उनके दाना पानी का इंतजाम करेंगे।

कलेक्टर के समक्ष प्रस्ताव पेश किया जाएगा

कहा कि गौवंश को बचाने के लिए प्रशासन जिले के सभी ब्लॉक में जगह उपलब्ध करवाएं तो गौशाला खोलने के लिए तैयार हैं। वहीं जिला प्रशासन का कहना है कि हमारे पास प्रस्ताव आया है। हम ओमप्रकाश को जमीन उपलब्ध करवाएंगे। अधिकारी का कहना है कि जिला गौसंवर्धन की मीटिंग में कलेक्टर के समक्ष प्रस्ताव पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कलेक्टर के निर्देशन पर सकारात्मक कार्य किया जाएगा।

बालाघाट में युवक की मौत के बाद हंगामा: ग्रामीणों ने टोल प्लाजा में तोड़फोड़ कर लगाई आग, कई सामग्री जलकर खाक, पुलिस ने संभाला मोर्चा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus