रवि रायकवार, दतिया। सोशल मीडिया पर इन दिनों पतली कमरिया (Patli Kamariya) वाले गाने (Song) की एक रील्स (Reels) काफी ट्रेंड हो रही है। इस ट्रेंडिंग गाने (Trending song) पर लोग छोटे-छोटे वीडियो (VIDEO) बनाकर वेबसाइट (Website) पर अपलोड (Upload) कर रहे हैं। वहीं एक बार फिर इस गाने पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी थिरके हुए नजर आए है। जिसे लेकर सोशल मीडिया (Social Media) पर हाय मची हुई है। इससे स्वास्थ्य विभाग की छवि धूमिल हो रही है।

पतली कमरिया का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। मामला प्रदेश के दतिया जिले (Datia) के मेडिकल कॉलेज (Medical college) का है। जहां मेडिकल कॉलेज के वार्ड बॉय (Ward Boy) पतली कमरिया गाने पर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं।

‘पतली कमरिया बोले हाय हाय’, VIDEO: छात्र-छात्राओं पर सिर चढ़कर बोल रहा Reels का नशा, शिक्षा के मंदिर में बनाया रील्‍स, जांच शुरू

आपको बता दें कि इसके पहले जिला चिकित्सालय (District hospital) के वार्ड बॉय के ठुमके लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हुआ था। जिस पर चिकित्सा विभाग (Medical Department) ने कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित (Suspend) करने की कार्रवाई की थी। एक बार फिर से स्वास्थ्य कर्मचारियों का गाने पर ठुमके लगाते वीडियो सामने आया है। अब देखना होगा स्वास्थ्य विभाग इन कर्मचारियों पर क्या कार्रवाई करता है।

कॉलेज के क्लास रूम में डांसः टेबल पर डांस करते नजर आए स्टूडेंट्स, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus